Get App

Bihar Elections 2025: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की फाइनल लिस्ट, सभी 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने बुधवार (15 अक्टूबर) रात को 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इसी के साथ सत्ताधारी पार्टी ने सभी 101 उम्मीदवारों का नाम जारी कर दी है। पार्टी इस बार गठबंधन के तहत 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:36 PM
Bihar Elections 2025: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की फाइनल लिस्ट, सभी 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Bihar Chunav: बीजेपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक के तौर पर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

Bihar Elections 2025 BJP List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तीसरी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने बुधवार (15 अक्टूबर) रात को 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इसी के साथ भगवा पार्टी ने सभी 101 उम्मीदवारों का नाम जारी कर दी है। इसके अलावा बीजेपी राज्य में 'हम' के बाद अपने खाते में आई सभी सीटों पर उम्मीदार घोषित करने वाली दूसरी पार्टी बन गई है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार दोपहर में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। BJP ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी इस बार गठबंधन के तहत 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडे और कोचाधामन से बीना देवी को मैदान में उतारा गया है।

लिस्ट में दरभंगा ग्रामीण, सुरसंड, हिलसा, उजियारपुर समेत कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी नेताओं ने बताया कि लिस्ट में सामाजिक, क्षेत्रीय और युवाओं के प्रतिनिधित्व का संतुलन रखा गया है ताकि पर राज्य में NDA का जनाधार मजबूत किया जा सके।

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने भी बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। चिराग पासवान की पार्टी की लिस्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह और सिवान की दरौली सीट से विष्णु देव परमार को उम्मीदवार बनाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें