चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें गोविंदगंज से राजू तिवारी को टिकट दिया गया है। लिस्ट के अनुसार, LJP हुलास पांडे को बिहार के ब्रह्मपुर से और संजय सिंह को सिमरी बख्तियारपुर से टिकट दिया है।
LJP ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से संजय सिंह को, जबकि दरौली सीट से विष्णुदेव पासवान को मैदान में उतारा है। LJP की लिस्ट के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे।
LJP की लिस्ट के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे। बखरी से संजय कुमार पासवान और परबत्ता से आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य को मैदान में उतारा गया है.
लिस्ट के अनुसार, मिथुन कुमार यादव नाथनगर से और सुनील कुमार पालीगंज से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, हुलास पांडे को ब्रह्मपुर से मैदान में उतारा गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा था कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है, जिसे उन्होंने सहयोगियों के बीच "सौहार्दपूर्ण चर्चा" बताया।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA के सभी दल आगामी चुनावों से पहले पूरी तरह तैयार और एकजुट हैं।
चिराग ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "NDA दलों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है। कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी चर्चा सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम चरण में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह तैयार हैं। बिहार तैयार है। एनडीए सरकार।"