Get App

EAM Jaishankar: 'अमेरिका वन-ऑन-वन' डील करके वैश्विक संबंधों की बदल रहा शर्तें, विदेश मंत्री जयशंकर ने आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

EAM Jaishankar On USA: विदेश मंत्री की यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तीन महीने पहले भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद आई है। वैसे फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 9:07 PM
EAM Jaishankar: 'अमेरिका वन-ऑन-वन' डील करके वैश्विक संबंधों की बदल रहा शर्तें, विदेश मंत्री जयशंकर ने आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि 'भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है और उद्योगों के लिए खुद को एक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र भी बना रहा है'

EAM Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका को लेकर आज एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अब देशों के साथ 'वन-ऑन-वन' आधार पर संबंध बनाकर वैश्विक जुड़ाव की शर्तों को मौलिक रूप से बदल रहा है। जयशंकर ने यह बात इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोलकाता से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद कही। उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है और उद्योगों के लिए खुद को एक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र भी बना रहा है।'

अमेरिका की नई रणनीति पर टिप्पणी

विदेश मंत्री की यह टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तीन महीने पहले भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद आई है। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की 'वन-ऑन-वन' नीति ने बहुपक्षीय वैश्विक व्यवस्था को चुनौती दी है, और इससे कई देशों के लिए संबंधों की शर्तें बदल गई हैं। बता दें कि फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। अब दोनों देशों के बीच कब तक डील हो पाती है ये तो देखने वाली बात होगी।

सप्लाई चेन और भारत की नई सोच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें