Get App

चक्रवात 'Ditwah' का कहर, तमिलनाडु में तुफान से 3 लोगों की मौत, श्रीलंका में 330 से ज्यादा की गई जान

Chennai: चक्रवात दितवाह (Ditwah) का असर अब तमिलनाडु में भी दिखने लगा है। जिस वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि श्रीलंका में इसका असर कहीं ज्यादा भयानक रहा, और यहां पर 330 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:08 AM
चक्रवात 'Ditwah' का कहर, तमिलनाडु में तुफान से 3 लोगों की मौत, श्रीलंका में 330 से ज्यादा की गई जान
चक्रवात 'Ditwah' का कहर, तमिलनाडु में तुफान से 3 लोगों की मौत, श्रीलंका में 330 से ज्याद की गई जान

Chennai: चक्रवात दितवाह (Ditwah) का असर अब तमिलनाडु में भी दिखने लगा है। जिस वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि श्रीलंका में इसका असर कहीं ज्यादा भयानक रहा, और यहां पर 330 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए। उधर चेन्नई को बड़ी तबाही से बचा लिया गया क्योंकि तूफान का मुख्य हिस्सा तट से हटकर कमजोर पड़ गया।

तमिलनाडु के राजस्व मंत्री

तमिलनाडु के राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने रविवार को कहा कि तूतीकोरिन और तंजावुर में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, और मयिलादुथुराई में बिजली का झटका लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

तूफान के अचानक कमजोर पड़ने से चेन्नई ज्यादातर अछूता रहा, जिससे आशंका कम होकर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चलने लगीं। दोपहर तक धूप खिलने से सड़कें भर गईं, लेकिन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और श्रीलंका के बड़े हिस्से तूफ़ान के ज़ोर से हिल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें