Chennai: चक्रवात दितवाह (Ditwah) का असर अब तमिलनाडु में भी दिखने लगा है। जिस वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि श्रीलंका में इसका असर कहीं ज्यादा भयानक रहा, और यहां पर 330 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए। उधर चेन्नई को बड़ी तबाही से बचा लिया गया क्योंकि तूफान का मुख्य हिस्सा तट से हटकर कमजोर पड़ गया।
