Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार बम विस्फोट में NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच के सिलसिले में सोमवार को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में आठ स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार, NIA एक 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है, जिसके तार इस विस्फोट से जुड़े हो सकते हैं।
