Delhi shooting: दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम शाहदरा के मानसरोवर पार्क में एक बारात के दौरान 17 साल के एक लड़के को गोली मारने के आरोप में CISF के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। मामला एक छोटी बहस से शुरू हुआ था, जो कथित रूप से बारात में पैसे उछालने के दौरान हुई थी, और इसी में एक किशोर की मौत हो गई। परिवार झारखंड से मजदूरी करने के लिए दिल्ली आया था।
