Tobacco stocks fall : सोमवार, 1 दिसंबर को ITC और Godfrey Phillips समेत सभी तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट आई है। CNBC आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार प्रपोज़्ड ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी’ फ्रेमवर्क के तहत सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स और पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग पर भारी सेस और एक्साइज ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रपोज़ल में हर 1,000 सिगरेट पर 2,700-11,000 रुपए का सेस शामिल है।
