Nifty Bank trend : बैंक निफ्टी ने पहली बार 60000 के पार खुल कर रचा इतिहास, नया ऑल-टाइम हाई किया हिट
Nifty Bank trend : बैंक निफ्टी ने सोमवार को पहली बार 60,000 के निशान से ऊपर खुल कर इतिहास रच दिया और 60,114.05 के शुरुआती हाई पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी पहली बार 60,000 के ऊपर खुला है
बैंक निफ्टी आज 60,102.05 के स्तर पर खुल कर 60,114.05 के हाई पर गया। आज का इसका दिन का लो 59,888.35 है। वहीं, पिछले दिन यह 59,752.70 के स्तर पर बंद हुआ था
Stock market news : बैंक निफ्टी ने सोमवार को पहली बार 60,000 के निशान से ऊपर खुल कर इतिहास रच दिया और 60,114.05 के शुरुआती हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स अभी शुरुआती दौर में 0.4 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है और पिछले हफ़्ते की रिकॉर्ड-सेटिंग रैली को और बढ़ा रहा है। इंट्राडे में बैंक निफ्टी 60,100 के पार जाता दिखा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स में250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है।
बैंक निफ्टी आज 60,102.05 के स्तर पर खुल कर 60,114.05 के हाई पर गया। आज का इसका दिन का लो 59,888.35 है। वहीं, पिछले दिन यह 59,752.70 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल इंडेक्स 60,036.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। इंडेक्स की तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंक ऑफ बड़ौदा का है। यह शेयर 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 295.70 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, कोटक बैंक में 1.24 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। SBIN में भी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। PNB में भी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
केनरा बैंक 0.45 फीसदी की बढ़त दिखा है। वहीं, ICICIBANK 0.32 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। AUBANK में भी 0.22 फीसदी की तेजी है। HDFCBANK 0.19 फीसदी की और AXISBANK में 0.16 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। IDFCFIRSTB भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सिर्फ FEDERALBNK और INDUSINDBK ही लाल निशान में दिख रहे है। इनमें 0.12 फीसदी और 0.33 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा के हालिया कमेंट्स के बाद आई तेजी
बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार बनी मजबूती, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा के हालिया कमेंट्स के बाद आई है, जिन्होंने पिछले हफ़्ते एक टीवी इंटरव्यू में दोहराया था कि 3-5 दिसंबर को होने वाली MPC मीटिंग से पहले पॉलिसी इंटरेस्ट रेट्स को कम करने की “निश्चित रूप से गुंजाइश” है। ग्लोबल मॉनेटरी ईजिंग की उम्मीदें ने भी घरेलू फ़ाइनेंशियल्स में तेजी बनाए रखने में मदद की है
बैंक निफ्टी के पहली बार 60,000 के पार जाने और बेंचमार्क इंडेक्स के नए पीक पर पहुंचने के साथ, लिक्विडिटी, रेट-कट की उम्मीदों और बड़े पैमाने पर रिस्क लेने की क्षमता के दम पर मार्केट दिसंबर में मजबूती के साथ एंट्री कर रहा है।
एक्सपर्ट्स की राय
एंजेल वन में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि डेली चार्ट पर, बैंक निफ्टी ने हायर-टॉप, हायर-बॉटम स्ट्रक्चर बनाए रखा है, जहां 20 DEMA की ओर हर छोटी गिरावट ने खरीदारी आई है। हालांकि, अब मोमेंटम ऑसिलेटर्स के ओवरबॉट टेरिटरी में होने से,ऊपर जाने की रफ़्तार धीमी हो गई है। बुधवार की मज़बूत बुलिश कैंडल के अलावा, हाल के सेशन में छोटी बॉडी वाली कैंडल्स और डोजी फ़ॉर्मेशन दिखे हैं,जो शॉर्ट-टर्म ब्रीथर फ़ेज़ को दिखाते हैं। ऐसे सेटअप में, हायर ज़ोन में तेजी का पीछा करने के बजाय बाय-ऑन-डिप अप्रोच अपनाना समझदारी होगी।
बुधवार का प्राइस एक्शन राइजिंग थ्री कंटिन्यूएशन पैटर्न जैसा दिखता है। इस फ़ॉर्मेशन की ऊपरी बाउंड्री 59,300 के आसपास अब तत्काल सपोर्ट का काम कर रही है और नीचे की तरफ बुधवार का ओपन-लो मारुबोज़ू लो 58,800 के पास एक अहम सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है। ऊपर की तरफ, 60,000 का साइकोलॉजिकल रेजिस्टेंस पर मोमेंटम थमने की उम्मीद है, इसके बाद जुलाई-अगस्त की गिरावट का रेसिप्रोकल गोल्डन रिट्रेसमेंट 60,150 के आसपास होगा, जो अगला बड़ा रेजिस्टेंस हो सकता है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे इन खास लेवल पर नज़र रखें और ट्रेंड खत्म होने के साफ संकेत मिलने तक गिरावट पर खरीदने की स्ट्रैटेजी अपनाते रहें।
एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (हेड टेक्निकल डेरिवेटिव्स) राजेश पालवीय की राय है कि शुक्रवार को बैंक निफ्टी 885 पॉइंट्स की वीकली बढ़त के साथ बंद हुआ और वीकली चार्ट्स पर हायर हाई और लो स्ट्रक्चर के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया और पिछले हफ्ते के हाई से ऊपर बंद हुआ। इससे पॉजिटिव आउटलुक को मजबूती मिली। बैंक निफ्टी ने निफ्टी से बेहतर परफॉर्म किया, और एक नया ऑल-टाइम हाई हासिल किया।
पोलैरिटी के सिद्धांत के मुताबिक 58,600 पर पिछला रेजिस्टेंस लेवल अब एक अहम सपोर्ट ज़ोन बन गया है। अगर इंडेक्स इस लेवल से ऊपर अपनी पोजीशन बनाए रखता है और फॉलो-थ्रू खरीदारी जारी रखता है, तो यह और ऊपर जा सकता है। चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि 60,000 से ऊपर की मजबूत तेजी 60,500 और 61,000 के बीच के टारगेट के लिए नई खरीदारी ला सकता। इसके उलट, 59,450 से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बन सकता है, जिससे इंडेक्स 59,000 से 58,600 की ओर नीचे जा सकता है।
इस हफ़्ते में, इंडेक्स के 58,600 से 61,000 की रेंज में ट्रेड करने की उम्मीद है और कुल मिलाकर यह पॉज़िटिव रहेगा। इसके अलावा, वीकली RSI ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है और अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है, जिससे बुलिश मोमेंटम को और सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।