Gainers & Losers: इस हफ्ते और दिसंबर महीने के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में निफ्टी 26,325.80 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 64.77 प्वाइंट्स यानी 0.08% की फिसलन के साथ 85,641.90 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 27.20 प्वाइंट्स यानी 0.10% की गिरावट के साथ 26,175.75 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Lenskart Solutions । मौजूदा भाव: ₹430.65 (+4.73%)
सितंबर 2025 तिमाही में लेंसकार्ट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% बढ़कर ₹102.2 करोड़ और रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹2,096 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.05% उछलकर ₹448.40 पर पहुंच गए।
DreamFolks Services । मौजूदा भाव: ₹23.60 (+2.53%)
ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने दुबई की एयरपोर्ट सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ईजीटूट्रैवल में 60.24% हिस्सेदारी की तो ड्रीमफोक्स के शेयरों ने जश्न मनाया और इंट्रा-डे में 4.89% उछलकर ₹126.45 पर पहुंच गए। ईजीटूट्रैवल का बिजनेस 120 देशों और 500 एयरपोर्ट्स पर फैला हुआ है।
Granules India । मौजूदा भाव: ₹568.70 (+2.20%)
ग्रेन्यूल्स इंडिया ने पेप्टाइड डेवलपमेंट और पार्टिकल इंजीनियरिंग को लेकर आईआईटी हैदराबाद में दो नए रिसर्च सेंटर शुरू किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.70% उछलकर ₹571.45 पर पहुंच गए।
MIC Electronics । मौजूदा भाव: ₹48.18 (+7.93%)
साउथ सेंट्रल रेलवे कं विजयवाड़ा रेलवे डिविजन से IP-आधारित इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) लगाने का नया ऑर्डर मिला तो एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.52% उछलकर ₹48.89 पर पहुंच गए। ₹1.50 करोड़ के इस ऑर्डर के तह कंपनी अन्नावरम (ANV) और येलामंचिली (YLM) रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाएगी।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹387.50 (+2.43%)
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹450 के टारगेट प्राइस पर स्विगी को खरीदारी की रेटिंग तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.57% उछलकर ₹391.80 पर पहुंच गए।
Wockhardt । मौजूदा भाव: ₹1470.90 (+19.24%)
अमेरिकी दवा नियामक FDA ने वॉकहार्ट की नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹1480.25 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। कंपनी का दावा कि पहली बार किसी भारतीय फार्मा कंपनी ने न्यू केमिकल एंटिटी (NCE) के लिए NDA फाइल किया है और FDA ने इसे स्वीकार कर लिया।
Bank of Maharashtra । मौजूदा भाव: ₹57.66 (-1.54%)
सरकार बाजार भाव से 5% से अधिक डिस्काउंट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5% हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की इस रिपोर्ट पर बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.24% टूटकर ₹57.25 पर आ गए।
Godfrey Phillips । मौजूदा भाव: ₹2833.00 (-1.36%)
सीएनबीसी-आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स और पान मसाला की मैन्युफैक्चरिंग पर भारी सेस और एक्साइज ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है। इस रिपोर्ट पर गॉडफ्रेफिलिप्स के शेयर इंट्रा-डे में 2.17% टूटकर ₹2809.80 पर आ गए।
IndiGo । मौजूदा भाव: ₹5790.50 (-1.90%)
ए320 सॉफ्टवेयर इश्यू पर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.21% टूटकर ₹5772.00 तक आ गए। आज निफ्टी 100 का यह दूसरा सबसे बड़ा लूजर है। बता दें कि 29 नवंबर को एयरबस ने ए320 बेड़े में सोलर रेडिएशन रिस्क की आशंका जताई थी जो फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम से जुड़े अहम डेटा को करप्ट कर सकता है। इसमें करीब 6000 जहाज प्रभावित हुए और इंडिगो के बेड़े में भी यह है। भारतीय विमान नियामक डीजीसीए ने सॉफ्टवेयर अपडेट का निर्देश जारी कर दिया।
Story continues below Advertisement
Saptarishi Agro । मौजूदा भाव: ₹38.90 (-1.89%)
सप्तऋषि एग्रो इंडस्ट्रीज की कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लॉयंस ऑफिसर प्रियंका त्रिपाठी ने बेहतर मौकों की तलाश में इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.89% टूटकर ₹38.90 पर आ गए और इसी पर यह बंद भी हुआ। उनका इस्तीफा 29 नवंबर, 2025 से प्रभावी होगा।