Mumbai air pollution: मुंबई के कई इलाकों में वायु प्रदूषण के 'बेहद खराब' और 'गंभीर' स्तर को पार करने के बाद, नगर निगम अधिकारियों ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्तर 4 के तहत प्रतिबंध लागू करना शुरू कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में मझगांव, देवनार, मलाड, बोरीवली पूर्व, चकला-अंधेरी पूर्व, नेवी नगर, पवई और मुलुंड शामिल हैं।
