Get App

'स्मृति और पलाश के रिश्ते में मेरी कोई भूमिका नहीं', कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने जारी किया बयान, बोली- 'मिल रही हैं धमकियां'

Smriti Mandhana Wedding: नंदिका ने कहा, 'कृपया, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अफवाहों को रोक दें... मैंने मुंबई आने, काम करने और अपने सपनों के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है। कृपया मेरा नाम इससे आगे न लें; मेरा इनमें से किसी से कोई लेना-देना नहीं है। अंततः, सच्चाई सामने आ जाएगी'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:22 AM
'स्मृति और पलाश के रिश्ते में मेरी कोई भूमिका नहीं', कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने जारी किया बयान, बोली- 'मिल रही हैं धमकियां'
स्मृति और पलाश की शादी को कथित तौर पर स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण टाला गया था

Choreographer Nandika Dwivedi: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने की अफवाहों के बीच, कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों में नंदिका और उनकी साथी कोरियोग्राफर गुलनाज खान को विवाद में घसीटा गया था, जिसके बाद उन्होंने ये सफाई दी है। बताया गया था कि शादी को कथित तौर पर स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण टाला गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के दावे चल रहे है। आइए आपको बताते हैं क्या कहा कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने।

'सच नहीं हैं मेरे बारे में लगाए जा रहे अनुमान'

नंदिका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका स्मृति और पलाश के निजी मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। नंदिका ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मैंने एक ऐसी स्थिति में अपनी संलिप्तता के बारे में अटकलें देखी हैं जो दूसरे लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे बारे में लगाए जा रहे अनुमान, विशेष रूप से यह धारणा कि मैंने किसी के रिश्ते को तोड़ने में भूमिका निभाई है, बिल्कुल भी सच नहीं हैं।'

मिल रही हैं धमकियां, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें