1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडरों के नए दाम सामने आ गए हैं, जिनका असर सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ता है। महीने की शुरुआत में ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है, क्योंकि इसके रेट में मामूली कटौती की गई है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम इस बार भी बिना किसी बदलाव के स्थिर बने हुए हैं। खास बात यह है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर पटना तक कई शहरों में नीले रंग वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगभग 10 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
