Get App

Big Changes from 1 Dec: आज 1 दिसंबर से हुए चार बड़े बदलाव, कहीं झटका तो कहीं राहत

नया महीना शुरू हो चुका है और चूंकि साल का आखिरी महीना भी है तो कई राहतों की उम्मीदें भी थीं। हालांकि महीने के पहले ही दिन राहत के साथ-साथ झटका भी लगा है। यहां आज 1 दिसंबर से हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी जा रही है। चेक करें किन बदलावों का आप पर असर होगा और इस महीने अहम काम पर निकलने से किस बात का ध्यान रखना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:48 AM
Big Changes from 1 Dec: आज 1 दिसंबर से हुए चार बड़े बदलाव, कहीं झटका तो कहीं राहत
हल्की ही सही, लेकिन इस महीने दिसंबर की शुरुआत राहत के साथ हुई है। हालांकि यह राहत व्यापारियों के लिए है क्योंकि OMCs (ऑयल मार्केटिंग कंपनीज) ने आज 1 दिसंबर से 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतें ₹10 घटा दी हैं। (FIle Photo- Pexels)

इस महीने दिसंबर की शुरुआत में ही कुछ ऐसे बदलाव हुए जिससे एक तरफ आम लोगों को राहत मिल सकती है तो दूसरी तरफ झटके भी लग सकते हैं। आज 1 दिसंबर से एक तरफ कॉमर्शियल सिलिंडर सस्ता हुआ है यानी कि होटल-रेस्टोरेंट वालों का खर्च हल्का हुआ है तो दूसरी तरफ हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला ईंधन महंगा हुआ है यानी कि यात्रियों पर इसका भार पड़ा तो टिकट महंगा हो सकता है। यहां ऐसे ही चार अहम बदलावों के बारे में बताया जा रहा है।

LPG Price

हल्की ही सही, लेकिन इस महीने दिसंबर की शुरुआत राहत के साथ हुई है। हालांकि यह राहत व्यापारियों के लिए है क्योंकि OMCs (ऑयल मार्केटिंग कंपनीज) ने आज 1 दिसंबर से 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतें ₹10 घटा दी हैं। पिछले महीने भी होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत ₹5 कम की गई थी। वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किग्रा के घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ATF Price Hike: महंगा हुआ हवाई जहाज का तेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें