Bomb threats: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास और पलयम स्थित एक निजी बैंक में सोमवार (1 दिसंबर) को बम रखे होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद जब जांच की गई तो बम होने की खबर फर्जी पाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को यह धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुख्यमंत्री के आवास 'क्लिफ हाउस' पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। बाद में बम खोजी दल को तलाशी के काम में लगाया गया था। बाद में यह ईमेल फर्जी होने की बात की पुष्टि हुई।
