Parliament Winter Session 2025: राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार (1 दिसंबर) को उच्च सदन में अपने पहले संबोधन में सदस्यों से संविधान के प्रति निष्ठावान रहने और संसदीय आचरण की निर्धारित 'लक्ष्मण रेखा' का पालन करने की अपील की। सोमवार को सभापति के तौर पर पहली बार सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने अपने पहले भाषण में सदस्यों से संस्थानों का सम्मान करने और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की भी अपील की।
