Get App

Craftsman Automation Stocks: इस साल 32% उछला है यह शेयर, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी जोरदार कमाई?

Craftsman Automation (CAL) ने FY27 तक 10 फीसदी मार्जिन का टारगेट तय किया है। DR Axion (DRA) India के अधिग्रहण से सीएएल को अपने एल्युमीनियम पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मदद मिली है। पहले कंपनी का 80 फीसदी रेवेन्यू टू-व्हीलर्स से आता था। अब 55 फीसदी रेवेन्यू पैसेंजर्स व्हीकल्स से आ रहा है

Market Deskअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:12 PM
Craftsman Automation Stocks: इस साल 32% उछला है यह शेयर, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी जोरदार कमाई?
सीएएल डेटा सेंटर्स के लिए स्टेशनरी इंजन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी पैठ बना रही है।

क्राफ्ट्स्मैन ऑटोमेशन (सीएएल) मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल (एमएंडएचसीवी) और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (सीई) सेगमेंट्स के लिए प्रिसिजन-मशींड पावरट्रेन कंपोनेंट्स बनाती है। तेजी से बढ़ते एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स बिजनेस से कंपनी की ग्रोथ आगे अच्छी रहने की उम्मीद है। सीएएल डेटा सेंटर्स के लिए स्टेशनरी इंजन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी पैठ बना रही है। वह तेज ग्रोथ की संभावना वाले इस सेगमेंट में अपनी क्षमता भी बढ़ा रही है। सीएएल का शेयर 2025 में 32 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसका रिटर्न 40 फीसदी रहा है।

सनबीम के ऑपरेशन को भिवाड़ी शिफ्ट कर रही सीएएल

इस सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 107 फीसदी बढ़ा है। इसमें CAL  के बिजनेस में तेज ग्रोथ के साथ ही हाल में किए गए डीआर एक्सिएन और सीनबीम बिजनेसेज का हाथ है। Sunbeam का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 330 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 6 फीसदी रहा। कंपनी सनबीम की रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है। वह इसके ऑपरेशंस को गुड़गांव से भिवाड़ी में बने नए प्लांट में शिफ्ट कर रही है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि इससे ऑपरेशनल एफिशियंसी बढ़ेगी।

अगले वित्त वर्ष तक 10 फीसदी मार्जिन का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें