क्राफ्ट्स्मैन ऑटोमेशन (सीएएल) मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल (एमएंडएचसीवी) और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (सीई) सेगमेंट्स के लिए प्रिसिजन-मशींड पावरट्रेन कंपोनेंट्स बनाती है। तेजी से बढ़ते एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स बिजनेस से कंपनी की ग्रोथ आगे अच्छी रहने की उम्मीद है। सीएएल डेटा सेंटर्स के लिए स्टेशनरी इंजन मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी पैठ बना रही है। वह तेज ग्रोथ की संभावना वाले इस सेगमेंट में अपनी क्षमता भी बढ़ा रही है। सीएएल का शेयर 2025 में 32 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसका रिटर्न 40 फीसदी रहा है।
