Get App

बजाज हाउसिंग फाइनेंस में होगी बड़ी ब्लॉक डील, प्रमोटर कंपनी बेचेगी 2% हिस्सेदारी; जानिए डिटेल

Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस में बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। प्रमोटर Bajaj Finance 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। जानिए बजाज फाइनेंस क्यों शेयर बेच रही है और डील का बेस प्राइस क्या रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:57 PM
बजाज हाउसिंग फाइनेंस में होगी बड़ी ब्लॉक डील, प्रमोटर कंपनी बेचेगी 2% हिस्सेदारी; जानिए डिटेल
बजाज हाउसिंग का शेयर 1 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ 104.59 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Housing Finance: बजाज ग्रुप की NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 1 दिसंबर को बताया कि उसकी प्रमोटर कंपनी Bajaj Finance कंपनी में अपनी अधिकतम 2 फीसदी हिस्सेदारी एक या अधिक चरणों में बेचने की योजना बना रही है। मौजूदा बाजार कीमत के हिसाब से यह हिस्सेदारी 1,740 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

मिनिमम पब्लिक स्टेकहोल्डिंग का नियम

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक्सचेंज को दिए नोट में कहा कि Bajaj Finance 16.66 करोड़ शेयर तक बेच सकती है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि नई लिस्टेड कंपनी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (Minimum Public Shareholding) के नियमों का पालन कर सके।

जुलाई-सितंबर तिमाही 2026 के अंत में Bajaj Finance के पास 88.70 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी शेयर आम निवेशकों के पास थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें