Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹2461 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत ₹2461 करोड़ के नए मिसाइल ऑर्डर मिले हैं। स्टॉक ने 1 साल में अच्छा रिटर्न दिया है। साथ ही, कंपनी के तिमाही नतीजे काफी मजबूत रहे। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
BDL का शेयर सोमवार, 1 दिसंबर को BSE पर 1.03% की बढ़त के साथ ₹1,529.50 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: भारत डायनैमिक्स लिमिटेड (BDL) ने बताया कि 13 नवंबर 2025 के पिछले अपडेट के बाद से ₹2,461.62 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। इन ऑर्डरों में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। इन्हें इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत मंजूरी मिली है।

इन नए बड़े ऑर्डरों में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (Surface-to-Air Missiles) शामिल हैं, जिन्हें इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत खरीदा गया है। कंपनी ने कहा कि ये ऑर्डर उसके पिछले मिड-नवंबर अपडेट के बाद बुक किए गए हैं।

तिमाही नतीजे मजबूत


भारत डायनैमिक्स ने दूसरी तिमाही के लिए ₹216 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 75.5% की बढ़त है। रेवेन्यू ग्रोथ भी जबरदस्त रही। यह दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹1,147 करोड़ हो गई। पिछले साल यह ₹545 करोड़ थी।

तिमाही के लिए EBITDA 89.4% बढ़कर ₹188 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹98.8 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन 16.4% रहा, जो पिछले साल के 18.1% से थोड़ा कम है।

भारत डायनैमिक्स क्या बनाती है

भारत डायनैमिक्स भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक प्रमुख सप्लायर है। कंपनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें और टॉरपीडो जैसे हथियार सिस्टम बनाती है।

BDL के शेयरों का हाल

BDL का शेयर सोमवार, 1 दिसंबर को BSE पर 1.03% की बढ़त के साथ ₹1,529.50 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 22.54% नीचे आया है। हालांकि, 1 साल में इसने 32.81% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक करीब 35% बढ़ चुका है।

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले 884 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।