Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले 884 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: एक दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को नवंबर में 884 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को MCA से निरीक्षण नोटिस भी मिला है। पिछले कुछ समय से स्टॉक्स पर दबाव दिख रहा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
Afcons Infrastructure का शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 1.30% की बढ़त के साथ ₹409.60 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd को नवंबर महीने में 884 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये सभी ऑर्डर मरीन और इंडस्ट्रियल बिजनेस यूनिट के तहत सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए हैं।

कंपनी के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कैटेगरी में आते हैं। सभी ऑर्डर नवंबर के दौरान बुक किए गए।

अक्टूबर में भी Afcons ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था, जिसकी कुल वैल्यू 576 करोड़ रुपये (GST सहित) थी और यह भी सिविल और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर कामों के लिए था।


MCA की ओर से निरीक्षण नोटिस

Afcons ने यह भी बताया कि उसे कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 206(5) के तहत एक नया निरीक्षण नोटिस मिला है। यह नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) के वेस्टर्न रीजनल डायरेक्टर के कार्यालय से जारी हुआ है।

इस नोटिस में निरीक्षण की अवधि को बढ़ाकर अब FY2024-25 तक कर दिया गया है। पहले यह FY2018-19 से FY2022-23 तक थी। कुछ अतिरिक्त प्रोजेक्ट्स के लिए अकाउंटिंग और कंप्लायंस से जुड़े सवाल पूछे गए हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसे अपने कानूनी पक्ष पर पूरा भरोसा है और वह इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। Afcons ने यह भी कहा कि वह RD लेटर का औपचारिक जवाब देगी।

Afcons के शेयरों का हाल

Afcons Infrastructure का शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 1.30% की बढ़त के साथ ₹409.60 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.95% नीचे आया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 17.25% की गिरावट देखने को मिली। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 24.06% टूट चुका है। Afcons Infrastructure का मार्केट कैप 15.07 हजार करोड़ रुपये है।

Afcons का बिजनेस क्या है

Afcons Infrastructure एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह मेट्रो, हाईवे, ब्रिज, टनल, पोर्ट, मरीन स्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स जैसे जटिल सिविल इंजीनियरिंग काम करती है। कंपनी EPC मॉडल पर भारत और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बड़े प्रोजेक्ट बनाती है। जैसे मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया।

Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए कैसी रहेगी दूसरी छमाही, स्टॉक्स पर क्या होगा असर? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।