सरकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) में अपनी 6 फीसदी तक हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेगी। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ओएफएस 2 दिसंबर को खुलेगा। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 3 दिसंबर को खुलेगा। बीओएम के शेयर के करेंट मार्केट प्राइस पर इस हिस्सेदारी को बेचने से सरकार को करीब 2,600 करोड़ रुपये मिलेंगे।
