Get App

Bank of Maharashtra में सरकार OFS के जरिए 6% तक हिस्सा बेचेगी, रिटेल इनवेस्टर्स 3 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे

Bank of Maharashtra (BoM) में सरकार की अभी 79.60 फीसदी हिस्सेदारी है। 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद सरकार की बैंक में हिस्सेदारी 75 फीसदी से कम हो जाएगी। इससे बैंक को सेबी के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम का पालन करने में मदद मिलेगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:05 PM
Bank of Maharashtra में सरकार OFS के जरिए 6% तक हिस्सा बेचेगी, रिटेल इनवेस्टर्स 3 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 1 दिसंबर को 1.6 फीसदी चढ़कर बंद हुए। यह शेयर 2025 में 10.5 फीसदी चढ़ा है।

सरकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) में अपनी 6 फीसदी तक हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेगी। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ओएफएस 2 दिसंबर को खुलेगा। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 3 दिसंबर को खुलेगा। बीओएम के शेयर के करेंट मार्केट प्राइस पर इस हिस्सेदारी को बेचने से सरकार को करीब 2,600 करोड़ रुपये मिलेंगे।

रिटेल इनवेस्टर्स 3 दिसंबर को लगा सकेंगे बोली

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव अरुणीश चावला ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया। उन्होंने पोस्ट में कहा, "बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का ऑफर फॉर सेल (OFS) नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए कल (2 दिसंबर) को खुलेगा। रिटेल इनवेस्टर्स 3 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। सरकार बैंक में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। अतिरिक्त 1 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन होगा।"

अभी सरकारी की 79 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें