Wedding season: भारत की वेडिंग इकोनमी इस सीजन खर्च करने के तरीके में बड़ा बदलाव दिखा रही है। पहले जहां परिवार शादी में फैशन, ज्वेलरी, फोटोग्राफी या सजावट जैसी चीजों पर बिना सोचे-समझे पैसा खर्च कर देते थे, अब फोकस बदल रहा है। लोग अब हर चीज में बेहतर क्वालिटी, असली काम और पर्सनल टच तलाश रहे हैं। यानी बड़े और भव्य खर्च की जगह यह देखा जा रहा है कि किस चीज की जरूरत है और कौन-सी चीज वास्तव में वैल्यू जोड़ती है।
