Credit Cards

Pankaj Dheer Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर पंकज धीर, सलमान खान से लेकर इन सितारों ने दी अंतिम विदाई

Pankaj Dheer Funeral: एक्टर पंकज धीर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। वेटरन एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी शामिल हुए।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर पंकज धीर...

Pankaj Dheer Funeral: टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज धीर का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री दुख में डूबी है। एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई में कर दिया गया है। इस दौरान कई फेमस को एक्टर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नाम शामिल है। नम आंखों के साथ उन्होंने पंकज धीर को अंतिम विदाई दी।

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और बॉलीवुड जगत के भी कई नामी लोग पहुंचे थे। सलमान खान के चेहरे पर इस दौरान दुख साफ दिख रहा था। एक्टर गाड़ी से उतरकर सीधा श्मशान घाट पहुंचे और पंकज धीर के अंतिम दर्शन कर वापिस चले गए। सलमान ने निकेतन के गले लेकर उनका दुख भी बांटा। सलमान खान की ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।


वहीं सलमान खान के अलावा टीवी का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी अपने दोस्त निकेतन का इस दुख की घड़ी में साथ देने पहुंचे थे। दोनों की श्मशान घाट के बाहर से फोटो सामने आई हैं। कपल व्हाइट कपड़ों में नजर आया। वहीं जाने माने निर्माता भी वहां पर पहुंचे थे।

टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में पंकज धीर के को स्टार रह चुके दिग्गज एक्टर फिरोज खान भी उन्हें अंतिम विदाई देने शमशान घाट पहुंचे थे। एक्टर को सलमान खान के साथ स्पॉट किया गया। सालों से फिरोज और पंकज पक्के दोस्त थे। इनके अलावा फेमस एक्टर मुकेश ऋषि भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

पंकज धीर के करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने भी उनके निधन की खबर की जानकारी दी थी। एक्टर को लंबे समय से कैंसर था। वह इससे जंग लगभग जीत चुके थे, पर कुछ महीने पहले कैंसर उनके शरीर में वापस आ गया था। पकंज धीर की हाल में ही सर्जरी भी हुई थी, पर कैंसर बुरी तरह से फैल चुका था, जिसके चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि पंकज धीर पिछले काफी समय से ज्यादा गंभीर हालत में थे।

पंकज धीर के लंबे फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में शानदार काम किया है। 'महाभारत' में उन्हें कर्ण के किरदार ने नेम और फेम मिली थी। वहीं 'चंद्रकांता' में उन्हें शिवदत्त के रोल में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। वह 'बढ़ो बहू', 'युग', 'द ग्रेट मराठा' और 'अजूनी' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह 'सोल्जर', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'रिश्ते', 'अंदाज', 'सड़क' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दिखे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।