Get App

Actress Madhumati Passes Away: 19 साल की उम्र में चार बच्चों के पिता से की थी शादी, शानदार डांस की वजह हेलन से होती थी मधुमती की तुलना

Actress Madhumati Passes Away: आंखें...मुझे जीने दो जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री और डांसर मधुमती का 15 अक्टूबर को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अक्षय कुमार, विंदू दारा सिंह सहित बॉलीवुड सितारों ने वेटरन एक्ट्रेस को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:55 PM
Actress Madhumati Passes Away: 19 साल की उम्र में चार बच्चों के पिता से की थी शादी, शानदार डांस की वजह हेलन से होती थी मधुमती की तुलना
19 साल की उम्र में चार बच्चों के पिता से की थी शादी

Actress Madhumati Passes Away: आंखें, टावर हाउस, शिकारी, मुझे जीने दो जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर इस अभिनेत्री ने भारतीय फ़िल्म उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें एक अद्भुत कलाकार माना जाता था और अक्सर उनकी तुलना हेलेन और अपने दौर की अन्य कलाकारों से की जाती थी।

मधुमती के निधन की खबर सामने आते ही, अक्षय कुमार, विंदू दारा सिंह जैसी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। अक्षय कुमार ने मधुमती के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "मेरी पहली और हमेशा रहने वाली गुरु। नृत्य के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, वह सब आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी। हर अदा, हर भाव में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी। ओम शांति।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें