Honor ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 8 और Magic 8 Pro को बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स में आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। साथ ही ये दोनों स्मार्टफोन्स MagicOS 10 पर चलते हैं और Android 16 पर बेस्ड हैं। Honor Magic 8 में 6.58-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Magic 8 Pro में 6.71-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले और 7,200mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।।