Get App

Google दे रहा बंपर दिवाली डील, ₹11 में पाएं 2TB स्टोरेज और Gemini AI के प्रीमियम फीचर्स!

Google One Offer: Google One का यह विशेष दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक वैध है और यह मासिक प्लान्स पर लागू है, जहाँ यूजर्स ₹11 में 3 महीने के लिए प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आमतौर पर Google One/Drive का 100GB स्टोरेज प्लान ₹130 प्रति माह का होता है, जबकि प्रीमियम AI Pro वर्जन की कीमत ₹1,950 प्रति माह है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 3:31 PM
Google दे रहा बंपर दिवाली डील, ₹11 में पाएं 2TB स्टोरेज और Gemini AI के प्रीमियम फीचर्स!
Google One का यह विशेष दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध है

Google: दिवाली के मौके पर गूगल अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी एक सीमित अवधि के लिए Google One स्टोरेज प्लान्स को, जिसमें 2TB तक क्लाउड स्टोरेज और Gemini AI के प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, सिर्फ ₹11 प्रति माह की अविश्वसनीय कीमत पर पाने का मौका दे रही है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन मौका है जिन्होंने पहले कभी गूगल स्टोरेज प्लान्स के लिए पेमेंट नहीं किया है।

कैसे है ₹11 वाला ये शानदार ऑफर?

Google One का यह विशेष दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध है और यह मासिक प्लान्स पर लागू है, जहाँ यूजर्स ₹11 में 3 महीने के लिए प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आमतौर पर Google One/Drive का 100GB स्टोरेज प्लान ₹130 प्रति माह का होता है, जबकि प्रीमियम AI Pro वर्जन की कीमत ₹1,950 प्रति माह है। इस ऑफर के तहत, आप तीन महीने के लिए इन सभी मासिक प्लान्स को सिर्फ ₹11 प्रति माह पर ले सकते हैं, जिससे आपकी ₹5,817 तक की बचत हो सकती है।

₹11 में 3 महीने के लिए 2TB AI Pro प्लान लेना एक शानदार डील है। Google यूजर्स को ₹11 प्रति माह का भुगतान करके विभिन्न प्लान्स को आजमाने का मौका दे रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण Gemini AI फीचर्स हैं। कंपनी यह सुविधा भी दे रही है कि यूजर्स प्रीमियम प्लान को किसी भी समय कैंसल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें