Get App

Dhanteras 2025: AI चैटबॉट्स की मदद से इन तरीकों से भेजे धनतेरस मैसेज, अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

Dhanteras 2025: WhatsApp और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले धनतेरस के मैसेज हर साल लगभग एक जैसे ही टेम्पलेट दोहराते हैं। लेकिन अब ChatGPT, Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट यूजर्स को रिश्ते, भाषा और प्लेटफॉर्म के हिसाब से शुभकामनाएं देने की सुविधा देते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:08 PM
Dhanteras 2025: AI चैटबॉट्स की मदद से इन तरीकों से भेजे धनतेरस मैसेज, अपनाएं ये 5 ट्रिक्स
AI चैटबॉट्स की मदद से इन तरीकों से भेजे धनतेरस मैसेज, अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

Dhanteras 2025: WhatsApp और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले धनतेरस के मैसेज हर साल लगभग एक जैसे ही टेम्पलेट दोहराते हैं। लेकिन अब ChatGPT, Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट यूजर्स को रिश्ते, भाषा और प्लेटफॉर्म के हिसाब से शुभकामनाएं देने की सुविधा देते हैं। ये चैटबॉट्स एक ही मैसेज के कई वर्जन तैयार कर सकते हैं और आपकी रिक्वेस्ट पर उन्हें और बेहतर भी बना सकते हैं। इससे आपको खुद से मैसेज लिखने की झंझट नहीं करनी पड़ती।

AI कैसे धनतेरस की शुभकामनाओं को पर्सनलाइज करता है

आप एक चैटबॉट से बिल्कुल आसान भाषा में कह सकते हैं कि वह किसी दोस्त, परिवार के बड़े सदस्य या किसी कम्युनिटी ग्रुप के लिए शुभकामना संदेश लिख दे। फिर उस मैसेज को अपनी जरूरत के हिसाब से बदलवा सकते हैं, जैसे उसे छोटा करवाना, औपचारिक बनाना, बिना इमोजी के लिखवाना, द्विभाषी (हिंदी और इंग्लिश में) या थोड़ा कवितामय अंदाज देना। यही प्रक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरीज, YouTube कम्युनिटी पोस्ट या ईमेल हेडर के कैप्शन पर भी लागू होती है।

कई चैटबॉट टेक्स्ट के अलावा विजुअल या ऑडियो शुभकामना मैसेज भी भेज सकते हैं। यूजर्स टेक्स्ट के लिए जगह के साथ त्योहार-थीम वाली तस्वीर या वॉइस-रेडी स्क्रिप्ट का अनुरोध कर सकते हैं। साथ ही, ट्रांसलेशन सपोर्ट की मदद से इंग्लिश मैसेज को हिंदी, तमिल या गुजराती भाषाओं में प्रस्तुत किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें