Dhanteras 2025: WhatsApp और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले धनतेरस के मैसेज हर साल लगभग एक जैसे ही टेम्पलेट दोहराते हैं। लेकिन अब ChatGPT, Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट यूजर्स को रिश्ते, भाषा और प्लेटफॉर्म के हिसाब से शुभकामनाएं देने की सुविधा देते हैं। ये चैटबॉट्स एक ही मैसेज के कई वर्जन तैयार कर सकते हैं और आपकी रिक्वेस्ट पर उन्हें और बेहतर भी बना सकते हैं। इससे आपको खुद से मैसेज लिखने की झंझट नहीं करनी पड़ती।