Chhoti Diwali 2025: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। यह त्योहार दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाती हे। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। इस दिन गाय के गोबर का दीपक जलाने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गाय के गोबर का दीपक जलाने से नरक जाने का भय दूर होता है। ये दीपक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं, घर में सुख-शांति लाते हैं। इस दिन दक्षिण दिशा में जलाए जाने वाले ये दीये यमराज को समर्पित होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर गाय के गोबर के दीये क्यों जलाए जाते हैं?