Get App

GTA 6 India: GTA 6 की भारत में कीमत, फीचर्स, रिलीज की तारीख और एडिशन के साथ सबकुछ जानें

GTA 6 India: GTA 6 कुछ ही महीनों में आने वाला है, और इसको लेकर गेमर्स में काफी उत्साह है। गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कई लीक्स और अफवाहें इंटरनेट पर लंबे समय से घूम रही हैं, जिनमें लगभग हर चीज का खुलासा हो रहा है - कीमत, गेमप्ले, कैरेक्टर, ऐडिशन, और भी बहुत कुछ।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:14 PM
GTA 6 India: GTA 6 की भारत में कीमत, फीचर्स, रिलीज की तारीख और एडिशन के साथ सबकुछ जानें
GTA 6 की भारत में कीमत, फीचर्स, रिलीज की तारीख और एडिशन के साथ सबकुछ जानें

GTA 6 India: GTA 6 कुछ ही महीनों में आने वाला है, और इसको लेकर गेमर्स में काफी उत्साह है। गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कई लीक्स और अफवाहें इंटरनेट पर लंबे समय से घूम रही हैं, जिनमें लगभग हर चीज का खुलासा हो रहा है - कीमत, गेमप्ले, कैरेक्टर, ऐडिशन, और भी बहुत कुछ। इस आर्टिकल में हमने GTA 6 से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है।

GTA 6 गेमप्ले, साइज, प्लेटफॉर्म और कैरेक्टर

GTA 6 में इस फ्रैंचाइजी की पहली महिला लीड लूसिया (Lucia) के साथ एक दबंग लड़का जेसन (Jason) भी होगा। दोनों किरदार असल जिंदगी के कुख्यात अपराधियों बोनी एंड क्लाइड (Bonny and Clyde) से प्रेरित हैं। इसके अलावा, गेम में राउल बतिस्ता (Raul Batista), बूबी आइक (Boobie Ike), कैल हैम्पटन (Cal Hampton) जैसे और भी कैरेक्टर होंगे। GTA 6 में दिन और रात के डायनामिक साइकिल होंगे, जो गेम को और भी मनोरंजक बना देंगे।

GTA VI के बारे में सबसे दिलचस्प लीक यह है कि इसमें एक इन-गेम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा, जिसका इस्तेमाल किरदार कर सकेंगे। और हां, गेम में एक लव मीटर या रिलेशनशिप मीटर भी शामिल होगा जो जेसन और लूसिया के बीच काम करेगा। यह लव मीटर गेम की कहानी को भी बदल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें