GTA 6 India: GTA 6 कुछ ही महीनों में आने वाला है, और इसको लेकर गेमर्स में काफी उत्साह है। गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कई लीक्स और अफवाहें इंटरनेट पर लंबे समय से घूम रही हैं, जिनमें लगभग हर चीज का खुलासा हो रहा है - कीमत, गेमप्ले, कैरेक्टर, ऐडिशन, और भी बहुत कुछ। इस आर्टिकल में हमने GTA 6 से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है।