कला किसी के एहसान की मोहताज नहीं होती, यह अपने आप में पहचान बनाती है। राजस्थान के जोधपुर जिले के सरेचा गांव की गीता देवी ने इस बात को पूरी तरह सच साबित किया है। ग्रामीण परिवेश में पलकर भी उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से एक ऐसी खाट बनाई, जो हर किसी को हैरान कर देती है। इस खाट पर उन्होंने सूती धागों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा उकेरा, और इसे दो साल की लगातार मेहनत के बाद पूरा किया। गीता देवी की यह कलाकृति केवल एक सजावटी वस्तु नहीं, बल्कि ग्रामीण महिला शक्ति, धैर्य और रचनात्मकता का प्रतीक भी है।