Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है, जिसमें 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब INDIA ब्लॉक के प्रमुख सहयोगियों, RJD और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर कलह अपने चरम पर है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी अब तक कुल 60 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।