US vs China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच चल रही कारोबारी लड़ाई के अब खत्म होने की संभावना बढ़ी है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे संकेत दिए हैं, उसके हिसाब से अग बात नहीं बनी तो कारोबारी लड़ाई और गहरा सकती है। दरअसल ट्रंप की की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने सोमवार को उम्मीद जताई कि चीन के साथ शानदार डील होने वाली है जोकि दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए शानदार होगी। हालांकि आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच किसी सौदे पर बातत नहीं बनती है तो चीन पर 155% का टैरिफ लग सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बातें व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की मेजबानी के दौरान कही।