Get App

Wi-Fi 8 Testing: Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, इंटरनेट का एक्सपीरियंस होगा पहले से तेज और भरोसेमंद

Wi-Fi 8 Testing: इंटरनेट कनेक्टिविटी में और तेजी आने वाली है। जी हां, दरअसल नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली मशहूर चीनी कंपनी TP-Link अब नेक्स्ट-जेन Wi-Fi 8 की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसने Qualcomm और अन्य टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर एक प्रोटोटाइप तैयार किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 9:14 AM
Wi-Fi 8 Testing: Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, इंटरनेट का एक्सपीरियंस होगा पहले से तेज और भरोसेमंद
Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, इंटरनेट का एक्सपीरियंस होगा पहले से तेज और भरोसेमंद

Wi-Fi 8 Testing: इंटरनेट कनेक्टिविटी में जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। जी हां, दरअसल नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली मशहूर चीनी कंपनी TP-Link अब नेक्स्ट-जेन Wi-Fi 8 की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसने Qualcomm और अन्य टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर एक प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसने सफलतापूर्वक डेटा भेजने और प्राप्त करने की क्षमता साबित की है। कंपनी के मुताबिक, यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि Wi-Fi 8 अब सिर्फ भविष्य की कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने की ओर बढ़ रहा है। चलिए अब डिटेल में जानते हैं कि क्या है ये टेक्नोलॉजी और इसके आने से क्या हो सकता है बदलाव?

क्या है Wi-Fi 8?

टॉम्सहार्डवेयर की रिपोर्ट बताती है कि Wi-Fi 8 वायरलेस तकनीक की अगली पीढ़ी है, जिसे IEEE802.11 संगठन 'अल्ट्रा हाई रिलायबिलिटी' (UHR) पहल के तहत विकसित कर रहा है। पहले के Wi-Fi वर्जन, जैसे Wi-Fi 5 या 6 सिर्फ तेज स्पीड पर फोकस कर रहे थे। लेकिन वाई-फाई 8 का लक्ष्य है कनेक्शन को इतना स्थिर और विश्वसनीय बनाना कि यह वायर्ड नेटवर्क की तरह काम करे। फिलहाल यह टेक्नोलॉजी शुरुआती टेस्टिंग फेज में है। नई टेक्नोलॉजी मौजूदा वर्जन की तुलना में कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में भी 25% तेज स्पीड दे रही है। इसके अलावा, इसकी लेटेंसी कम है और इसमें कनेक्शन ड्रॉप की दिक्कत भी कम है। जिससे यूजर्स को अधिक स्मूथ और लगातार नेटवर्क एक्सपीरियंस मिलेगा।

इंटरनेट तेजी से दौड़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें