UPI festive payments: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यानी रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने इस दिवाली सीजन में भी अपनी बढ़त बरकरार रखी। धनतेरस से दिवाली के बीच लेनदेन की रफ्तार हर दूसरे पेमेंट मोड से तेज रही। NPCI के डेटा से पता चलता है कि इस दौरान औसतन 737 मिलियन UPI ट्रांजेक्शन रोज हुए, जो पिछले साल के 568 मिलियन की तुलना में करीब 30% ज्यादा हैं।