Get App

UPI festive payments: फेस्टिव सीजन पेमेंट में UPI का फिर दबदबा, ई-कॉमर्स पर क्रेडिट कार्ड ने मारी बाजी

UPI festive payments: फेस्टिव सीजन में एक बार फिर UPI ने पेमेंट की दुनिया में बढ़त बनाई, जबकि ई-कॉमर्स में क्रेडिट कार्ड ने बढ़िया प्रदर्शन किया। डेबिट कार्ड और वॉलेट्स की हिस्सेदारी घटी। डिजिटल खर्च में बड़ा बदलाव दिखा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:54 PM
UPI festive payments: फेस्टिव सीजन पेमेंट में UPI का फिर दबदबा, ई-कॉमर्स पर क्रेडिट कार्ड ने मारी बाजी
क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर ऑनलाइन शॉपिंग में।

UPI festive payments: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यानी रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने इस दिवाली सीजन में भी अपनी बढ़त बरकरार रखी। धनतेरस से दिवाली के बीच लेनदेन की रफ्तार हर दूसरे पेमेंट मोड से तेज रही। NPCI के डेटा से पता चलता है कि इस दौरान औसतन 737 मिलियन UPI ट्रांजेक्शन रोज हुए, जो पिछले साल के 568 मिलियन की तुलना में करीब 30% ज्यादा हैं।

चार साल में तीन गुना बढ़ा UPI

साल
औसतन डेली ट्रांजेक्शन 
2022 245.4 मिलियन
2023 420.5 मिलियन
2024 568.4 मिलियन
2025 736.9 मिलियन

नोट: यह तुलना धनतेरस से दिवाली तक की है।

हालांकि ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू में सिर्फ 2.7% की मामूली बढ़ोतरी हुई। इसका मतलब है कि अब छोटे रिटेल और व्यापारी भुगतान UPI पर ज्यादा हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें