CERT-In alert: Google Chrome और Mozilla Firefox यूजर्स के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग जारी की है। जिसमें बताया गया है कि Chrome और Mozilla Firefox में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिनकी मदद से साइबर अपराधी आपके सिस्टम को हैक या क्रैश कर सकते हैं। गूगल क्रोम में मिली कमजोरियां खासकर उन लोगों के लिए जोखिम भरी हैं जो Chrome OS या ChromeOS Flex इस्तेमाल करते हैं। वहीं, Mozilla Firefox की कमजोरियां उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकती हैं जो Firefox का बेस ब्राउजर, ESR वर्जन या Thunderbird इस्तेमाल करते हैं।
