Apple Event: खबरों के मुताबिक, Apple अगले हफ्ते एक सरप्राइज प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की योजना बना रहा है। टिप्स्टर Vadim Yuryev के अनुसार, इस टेक दिग्गज कंपनी ने मीडिया को एक खास Apple Experience के लिए इनवाइट किया है, जिससे संकेत मिलता है कि जल्द ही कोई नया ऐलान होने वाला है। हालांकि, Apple ने अभी तक किसी इवेंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन समय को देखते हुए MacBook Pro के नए अपडेट को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है।
