Get App

Delhi NCR AQI: दिल्ली-NCR पर 'कोहरे और पॉल्यूशन' का डबल अटैक, दिवाली पर AQI ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

Delhi-NCR AQI: त्योहारी सीजन में दिल्ली-NCR का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बिगड़ता जा रहा है। आज यानी सोमवार को आनंद विहार में AQI 417 दर्ज किया गया जो सबसे ज्यादा प्रदूषित एरिया बन गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 7:50 AM
Delhi NCR AQI: दिल्ली-NCR पर 'कोहरे और पॉल्यूशन' का डबल अटैक, दिवाली पर AQI ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
IMD ने चेतावनी दी है कि दिवाली के दिन पटाखों के कारण AQI और भी ज्यादा खराब हो सकता है

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में दिवाली के दिन मौसम का मिजाज चिंताजनक रहने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, जहां सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा, वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरे दिन जहरीली हवा चलती रहेगी। पिछले 24 घंटों में तेज धूप देखने को मिली, जबकि सुबह हल्की धुंध छाई रही।

400 से पार पहुंचा AQI 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति 'गंभीर' बनी हुई है, जहां सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में सबसे चिंताजनक स्थिति आनंद विहार में है, जहां का AQI 417 दर्ज किया गया, जिसने इसे 'गंभीर' श्रेणी में डाल दिया है। इसके साथ ही विजय नगर (गाजियाबाद) में AQI 348, और नोएडा में 341 तथा नोएडा सेक्टर-1 में 344 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बेहद खराब'

दिन में धूप, शाम को ठंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें