Get App

Delhi NCR AQI: दिल्ली-NCR पर 'जहरीली हवा' का शिकंजा, GRAP स्टेज II लागू, क्या-क्या बदला? जानिए

Delhi-NCR AQI: रविवार को AQI 300 के पार चला गया और मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में भी सुधार की कोई उम्मीद नहीं थी इसीलिए CAQM ने GRAP स्टेज II को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दे दी। अब अगर AQI 400 के पार चला जाता है तो GRAP का स्टेज III लागू कर सिया जाएगा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 7:15 PM
Delhi NCR AQI: दिल्ली-NCR पर 'जहरीली हवा' का शिकंजा, GRAP स्टेज II लागू, क्या-क्या बदला? जानिए
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी को पार कर 'गंभीर' की ओर बढ़ रहा है

GRAP Stage II: दिवाली की सुबह से ही दिल्ली की हवा में केवल पटाखों का नहीं, बल्कि प्रदूषण का भी जहर घुल गया है। आज सुबह इंडिया गेट के आसपास AQI 347 दर्ज किया गया, जिसके बाद दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज II लागू कर दिया है। हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ने के बाद यह कठोर कदम उठाया गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी को पार कर 'गंभीर' की ओर बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 8:00 बजे कई प्रमुख स्थानों पर AQI का स्तर:

  • आनंद विहार: 411 ('गंभीर' श्रेणी)
  • पंजाबी बाग: 383
  • बवाना: 368
  • सिरिफोर्ट: 362
  • JLN स्टेडियम: 355
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें