GRAP Stage II: दिवाली की सुबह से ही दिल्ली की हवा में केवल पटाखों का नहीं, बल्कि प्रदूषण का भी जहर घुल गया है। आज सुबह इंडिया गेट के आसपास AQI 347 दर्ज किया गया, जिसके बाद दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज II लागू कर दिया है। हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ने के बाद यह कठोर कदम उठाया गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी को पार कर 'गंभीर' की ओर बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 8:00 बजे कई प्रमुख स्थानों पर AQI का स्तर: