Get App

'हिंदू आस्था का अपमान'; बंगाल में मां काली की क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर राजनीतिक घमासान! पुलिस वैन में ले जाने पर भड़की BJP

Kali Idol In Police Van in Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में देवी मां काली की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर बुधवार (22 अक्टूबर) को राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। विपक्षी दल BJP ने सत्ताधारी TMC सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी ने बंगाल पुलिस पर एक वैन में मूर्ति को ले जाने का आरोप लगाया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:33 PM
'हिंदू आस्था का अपमान'; बंगाल में मां काली की क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर राजनीतिक घमासान! पुलिस वैन में ले जाने पर भड़की BJP
Bengal News: यह घटना काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में सूर्यनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक गांव में हुई

Kali Idol In Bengal Police Van Row: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में देवी मां काली की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर बुधवार (22 अक्टूबर) को राजनीतिक घमासान शुरू हो गयाविपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। साथ ही भगवा पार्टी ने बंगाल पुलिस पर एक वैन में मूर्ति को ले जाने का आरोप लगाया। जबकि तृणमूल ने बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने लोगों से गलत सूचना पर विश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में सूर्यनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक गांव में हुई। यहां स्थानीय लोगों को एक मंदिर में देवी काली की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली। यह विवाद सबसे पहले तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर मां काली की मूर्ति के अपमान की तस्वीरें सामने आईं।

ममता सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप

बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह वारदात 'जिहादी तत्वों' ने किया। उन्होंने राज्य सरकार पर घटना को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें