Kali Idol In Bengal Police Van Row: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में देवी मां काली की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति को लेकर बुधवार (22 अक्टूबर) को राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। साथ ही भगवा पार्टी ने बंगाल पुलिस पर एक वैन में मूर्ति को ले जाने का आरोप लगाया। जबकि तृणमूल ने बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने लोगों से गलत सूचना पर विश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।
