Get App

नशे में धुत शख्स ने विमान में मचाया हंगामा, अकासा की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में हुई ये घटना

Akasa Air Flight:अकासा एयर ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “20 अक्टूबर 2025 को बेंगलुरु से दिल्ली जा रही उड़ान QP 1599 में एक यात्री द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। हमारे चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की नीति के अनुसार सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:23 PM
नशे में धुत शख्स ने विमान में मचाया हंगामा, अकासा की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में हुई ये घटना
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही अकासा एयर की उड़ान में दिवाली के दिन एक नशे में धुत यात्री ने हंगामा कर दिया

बेंगलुरु से दिल्ली जा रही अकासा एयर की उड़ान में दिवाली के दिन एक नशे में धुत यात्री ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद क्रू सदस्यों को उसे रोकना पड़ा। यह घटना 20 अक्टूबर की शाम उड़ान QP 1599 में हुई। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, यात्री ने उड़ान के बीच में अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब उसने क्रू के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए हंगामा बढ़ा दिया, तो स्थिति को संभालने और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चालक दल को उसे काबू में करना पड़ा।

नशे में धुत शख्स ने विमान में मचाया हंगामा

अकासा एयर ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “20 अक्टूबर 2025 को बेंगलुरु से दिल्ली जा रही उड़ान QP 1599 में एक यात्री द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। हमारे चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की नीति के अनुसार सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। अकासा एयर का अभद्र या अनुचित व्यवहार के प्रति शून्य सहिष्णुता का रुख है और हम उस पर पूरी तरह कायम हैं।” एयरलाइन ने आगे बताया कि क्रू मेंबर्स ने इस स्थिति से निपटने के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पूरी तरह पालन किया। ये प्रक्रियाएँ ऐसी परिस्थितियों को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से संभालने और संभावित जोखिमों को कम करने के लिए बनाई गई हैं।

अकासा की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में हुई ये घटना

एक हफ्ते के भीतर घरेलू उड़ानों में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है। 17 अक्टूबर को चेन्नई से हैदराबाद जा रही एक उड़ान में 40 साल के आसपास के एक व्यक्ति को 38 वर्षीय महिला आईटी प्रोफेशनल के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति शराब के नशे में था और महिला तथा उसके पति के बगल में बैठा थायात्रा के दौरान दोनों पति-पत्नी सो गए थे, और जैसे ही विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, महिला ने महसूस किया कि कोई उसे गलत तरीके से छू रहा है। जब उसने पीछे मुड़कर देखा और आरोपी का हाथ देखा, तो उसने तुरंत शोर मचाया और मामले की सूचना क्रू को दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें