Get App

ASEAN Summit 2025: मलेशिया में होने वाले ASEAN समिट में हिस्सा नहीं लेंगे पीएम मोदी! विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

ASEAN Summit in Malaysia: आसियान 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का एक समूह है, जिसका भारत एक महत्वपूर्ण संवाद भागीदार देश है। इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया शामिल है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:31 AM
ASEAN Summit 2025: मलेशिया में होने वाले ASEAN समिट में हिस्सा नहीं लेंगे पीएम मोदी! विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते रहे हैं

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में होने वाले आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाएंगे। बुधवार को PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी के इस समिट में न जाने की वजह मलेशियाई प्रधानमंत्री ने खुद बता दी है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी।

इब्राहिम ने एक बयान में कहा, 'पीएम मोदी ने मुझे बताया कि भारत में दीपावली के त्यौहार की वजह से वह एस बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे। मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं।' पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह वर्चुअली जुड़ सकते हैं।

भारत-मलेशिया के रिश्ते मजबूत बनाने पर फोकस

दोनों प्रधानमंत्रियों ने फोन पर सिर्फ समिट की बात नहीं की, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करने पर चर्चा की। अनवर इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ मिलकर मलेशिया-भारत साझेदारी को 'और ज्यादा रणनीतिक और व्यापक स्तर' पर ले जाने के प्रयासों पर बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत व्यापार और निवेश के साथ-साथ प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा में मलेशिया के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण भागीदार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें