PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में होने वाले आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाएंगे। बुधवार को PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी के इस समिट में न जाने की वजह मलेशियाई प्रधानमंत्री ने खुद बता दी है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी।
