Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिवाली के जश्न से पहले शहर के कई इलाके 'बहुत खराब' और 'गंभीर' जोन में बदल गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी का स्तर तेजी से बिगड़ता जा रहा है। रविवार सुबह तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में स्थिति बेहद भयावह हो गई है। आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 426 तक पहुंच गया।
