Get App

Delhi AQI Today: दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi Air Quality: मौसम विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने और हल्के कोहरे की आशंका जताई है। हालांकि, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने अगले कुछ दिनों तक दिवाली तक प्रदूषण का स्तर 'खराब से बहुत खराब' श्रेणी में बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 10:09 AM
Delhi AQI Today: दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन, पटाखों और पराली जलाने के साथ मिलकर आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' जोन में धकेल सकता है

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिवाली के जश्न से पहले शहर के कई इलाके 'बहुत खराब' और 'गंभीर' जोन में बदल गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी का स्तर तेजी से बिगड़ता जा रहा है। रविवार सुबह तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में स्थिति बेहद भयावह हो गई है। आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 426 तक पहुंच गया।

आपको बता दें कि CPCB के मुताबिक 401 से 500 के बीच AQI को 'गंभीर' माना जाता है, जो बच्चों, बुज़ुर्गों और श्वास संबंधी बीमारियों वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है।

NCR में भी बिगड़े हालात

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी पॉल्यूशन का पैटर्न समान रहा। यहां भी कई क्षेत्रों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें