Get App

शर्मनाक! फेल हुआ UPI पेमेंट तो वेंडर ने यात्री की पकड़ी कॉलर, समोसे के बदले उतरवा ली महंगी घड़ी, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मचा हंगामा

Jabalpur Station Samosa Vendor: यात्री ने स्टेशन पर वेंडर से समोसा खरीदा और UPI से पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसी बीच ट्रेन चलने लगी, तो यात्री जल्दी में ट्रेन की ओर भागने लगा। वेंडर यात्री को रोककर उसकी कॉलर पकड़ लेता है। जब यात्री बचने की कोशिश करता है, तो वेंडर उसकी घड़ी जबरदस्ती खींच लेता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 8:49 AM
शर्मनाक! फेल हुआ UPI पेमेंट तो वेंडर ने यात्री की पकड़ी कॉलर, समोसे के बदले उतरवा ली महंगी घड़ी, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मचा हंगामा
यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे कैमरे और यात्रियों द्वारा बनाए गए 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई

Jabalpur Railway Station: जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक समोसा बेचने वाले वेंडर ने एक रेल यात्री की UPI पेमेंट फेल होने पर कॉलर पकड़ ली और समोसे के दाम के बदले उसकी कलाई से जबरदस्ती महंगी घड़ी उतरवा ली। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे कैमरे और यात्रियों द्वारा बनाए गए 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई, जिसे 'होनेस्ट क्रिकेट लवर' नाम के यूजर ने 'X' पर शेयर किया।

वीडियो में कैद हुई वेंडर की गुंडागर्दी

जानकारी के मुताबिक, यात्री ने स्टेशन पर वेंडर से समोसा खरीदा और UPI से पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसी बीच ट्रेन चलने लगी, तो यात्री जल्दी में ट्रेन की ओर भागने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन धीरे-धीरे स्टेशन से रवाना हो रही है। वेंडर यात्री को रोककर उसकी कॉलर पकड़ लेता है। जब यात्री बचने की कोशिश करता है, तो वेंडर उसकी घड़ी जबरदस्ती खींच लेता है। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद अन्य यात्रियों में भी आक्रोश फैल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें