अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
3 दिनों में करीब 50,000 शॉर्ट्स कवर किए। बैंक निफ्टी ने पहले ही नया शिखर बना दिया है। और अब निफ्टी की भी नया शिखर छूने की तैयारी है। आज बाजार के पास अर्निंग का शानदार सपोर्ट देगा। बैंक के नतीजे तिमाही अपडेट से भी बेहतर रहे। RIL ने भी दमदार नतीजे पेश किए। आज बाजार में वाल्यूम थोड़े कम होंगे। अभी तक FIIs की बड़ी वाली खरीदारी बाकी है। एक्सपायरी तक अगर FIIs नेट लॉन्ग हो जाएं तो हैरानी नहीं होगी ।
3 बड़े शेयरों के नतीजों पर रिएक्शन देगा बाजार
आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। बाजार में तगड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग चल रही है। आज खुलते ही बचे हुआ शॉर्ट ट्रैप होंगे। आज बाजार में 3 बड़े शेयरों के नतीजों पर रिएक्शन देगा। पहला- रिलायंस के नतीजे- O2C, रिटेल और डिजिटल सर्विसेस के दमदार प्रदर्शन से मुनाफा उम्मीद से बेहतर रही। रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू ग्रोथ एनालिस्ट्स के 13-15% अनुमान के मुकाबले 18.6% पर रहा। रिलायंस रिटेल का EBITDA ग्रोथ एनालिस्ट्स के 14-15% अनुमान के मुकाबले 16.3% पर आया। ज्यादा रेवेन्यू के दम पर Jio का EBITDA ग्रोथ 17.4%, YoY मार्जिन 240bps बढ़कर 56.1% पर रहा। बेहतर क्रेक्स की वजह से O2C बिजनेस का EBITDA ऊंचा ।
HDFC बैंक- उम्मीद के मुताबिक नतीजे अच्छे, ज्यादा ट्रेडिंग गेंस के दम पर मुनाफा उम्मीद से बेहतर रही। NIM में उम्मीद के मुताबिक 8bps का दबाव दिखा।
ICICI बैंक- नतीजे अच्छे, PPOP और NII उम्मीद के मुताबिक रहे। कम प्रोविनन से मुनाफा बढ़ा, NIMs में सिर्फ 4bps की गिरावट रही।
फेडरल बैंक- तिमाही आधार पर मजबूत नतीजे, NIMs में 12bps का सुधार दिखा। क्रेडिट कॉस् 0.55% + की रेंज में रहा। 24 अक्टूबर को इक्वविटी के जरिये फंड जुटाने पर बैठक होगी।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
अनुज सिंघल के अनुसार, बाजार में अभी तो दिवाली का उत्सव शुरू हुआ है। अब बाजार उन्हें रिवॉर्ड करेगा जिन्होंने धैर्य रखा है। हमने इस बाजार में लगातार लॉन्ग रहने की बात की थी। अब निफ्टी की करीब 45% कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। सिर्फ IT को अगर छोड़ दे तो बाकी रिएक्शन काफी पॉजिटिव हैं। बैंक्स, NBFCs और कंजम्पशन बास्केट में लॉन्ग रहना है। और अभी तो GST कटौती का असर दिखना शुरू होगा। Q3 हमारे लिए ब्लॉकबस्टर तिमाही होगी। भारतीय बाजार में bears का सिर्फ छोटा वक्त आता है। लेकिन दिवाली तो हमेशा बुल्स के नाम रहती है। गैप अप का पीछा ना करें, ये बाजार पोजिशनल लॉन्ग वाला है। अपनी कोई भी पोजिशन गिरावट में ही बनाइये। अब निफ्टी नए शिखर और बैंक निफ्टी 60,000 की ओर बढ़ सकता है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25950-26000 पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 ((ALL TIME HIGH) पर है। गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 24,800-24,850 पर नजर आ रहा है वहीं बड़ा सपोर्ट 24,650-24,700 पर है। जो BTST लॉन्ग थे बड़े गैपअप में मुनाफा घर लेकर जाएं। गैपअप के बाद पोजिशनल लॉन्ग में 25,750 का SL लगाएं। गैप अप के बाद 25,800-24,550 तक किसी भी गिरावट पर खरीदें, स्टॉपलॉस 25,750 पर लगाए।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
जल्द ही 58,500-59,000 के स्तर को छू सकता है। अब समस्या ये है कि बैंक निफ्टी कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। इतनी बड़ी रैली के बाद अब बैंक निफ्टी का पीछा कैसे करेंगे?इसलिए ट्रेड में रहना बेहद जरूरी होता है। अब अगली गिरावट में पोजिशन जरूर बनाएं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।