Get App

बाजार में शुरू हुआ दीवाली का उत्सव, बैंक निफ्टी जल्द ही छू सकता 58,500-59,000 का लेवल- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल के अनुसार, बाजार में अभी तो दिवाली का उत्सव शुरू हुआ है। अब बाजार उन्हें रिवॉर्ड करेगा जिन्होंने धैर्य रखा है। हमने इस बाजार में लगातार लॉन्ग रहने की बात की थी। अब निफ्टी की करीब 45% कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। सिर्फ IT को अगर छोड़ दे तो बाकी रिएक्शन काफी पॉजिटिव हैं। बैंक्स, NBFCs और कंजम्पशन बास्केट में लॉन्ग रहना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 9:53 AM
बाजार में शुरू हुआ दीवाली का उत्सव, बैंक निफ्टी जल्द ही छू सकता 58,500-59,000 का लेवल- अनुज सिंघल
जल्द ही निफ्टी बैंक 58,500-59,000 के स्तर को छू सकता है। अब समस्या ये है कि बैंक निफ्टी कंट्रोल से बाहर हो जाएगा।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

3 दिनों में करीब 50,000 शॉर्ट्स कवर किए। बैंक निफ्टी ने पहले ही नया शिखर बना दिया है। और अब निफ्टी की भी नया शिखर छूने की तैयारी है। आज बाजार के पास अर्निंग का शानदार सपोर्ट देगा। बैंक के नतीजे तिमाही अपडेट से भी बेहतर रहे। RIL ने भी दमदार नतीजे पेश किए। आज बाजार में वाल्यूम थोड़े कम होंगे। अभी तक FIIs की बड़ी वाली खरीदारी बाकी है। एक्सपायरी तक अगर FIIs नेट लॉन्ग हो जाएं तो हैरानी नहीं होगी ।

3 बड़े शेयरों के नतीजों पर रिएक्शन देगा बाजार

आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। बाजार में तगड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग चल रही है। आज खुलते ही बचे हुआ शॉर्ट ट्रैप होंगे। आज बाजार में 3 बड़े शेयरों के नतीजों पर रिएक्शन देगा। पहला- रिलायंस के नतीजे- O2C, रिटेल और डिजिटल सर्विसेस के दमदार प्रदर्शन से मुनाफा उम्मीद से बेहतर रही। रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू ग्रोथ एनालिस्ट्स के 13-15% अनुमान के मुकाबले 18.6% पर रहा। रिलायंस रिटेल का EBITDA ग्रोथ एनालिस्ट्स के 14-15% अनुमान के मुकाबले 16.3% पर आया। ज्यादा रेवेन्यू के दम पर Jio का EBITDA ग्रोथ 17.4%, YoY मार्जिन 240bps बढ़कर 56.1% पर रहा। बेहतर क्रेक्स की वजह से O2C बिजनेस का EBITDA ऊंचा ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें