Tata Power share price : टाटा पावर के गुजरात मुंद्रा UMPP पावर प्लांट को लेकर जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर से मुंद्रा UMPP फिर शुरु होगा। कंपनी को गुजरात सरकार से जल्द ही सप्लीमेंट्री PPA (पावर पर्चेज एग्रीमेंट) संभव है। इसके लिए गुजरात सरकार के साथ होने वाली बातचीत अंतिम दौर में है। 4 राज्यों के साथ भी जल्द सप्लीमेंट्री PPA संभव है।
