Bank Nifty : बैंक निफ्टी गुरुवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। शुरुआती ट्रेड में यह 59,802.65 पर पहुंचा। आज इसमें 0.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कल भी बैंकिंग इंडेक्स के 700 अंकों से ज़्यादा की तेजी देखने को मिली। कल बैंक निफ्टी में इस साल का अब तक का सबसे मज़बूत परफॉर्मेंस देखने को मिला था। बैंक निफ्टी 2025 में अब तक 17 परसेंट बढ़ चुका है। इस प्रदर्शन निफ्टी से बेहतर रहा है। निफ्टी में इस साल अब तक 10.7 फीसदी की तेजी आई है।
गुरुवार की तेजी मिड और स्मॉल कैप की तेजी के साथ आई है। NSE Nifty और BSE Sensex दोनों ने भी 14 महीने के गैप के बाद नए रिकॉर्ड हाई को छुआ है। Nifty सितंबर 2024 में सेट अपने पिछले पीक 26,277.35 से ऊपर चला गया और 26,306.95 को छूकर पहली बार 26,300 को पार कर गया। Sensex पहली बार 86,000 के लेवल से ऊपर चढ़ा और शुरुआती ट्रेड में 86,026.18 पर पहुंच गया। अच्छे ग्लोबल संकेतों, U.S. और भारत में इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदों और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPI) की मज़बूत खरीदारी ने मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया।
बैंक निफ्टी में बारह में से छह शेयर तेजी में दिख रहे हैं। HDFC बैंक के शेयर इंडेक्स में सबसे ऊपर नजर आ रहे हैं। यह स्टॉक 1.05 प्रतिशत बढ़कर 1,014.4 पर पहुंच गया है। इसके बाद ICICI बैंक का शेयर 0.72 प्रतिशत बढ़क 1,384.9 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। केनरा बैंक 0.56 प्रतिशत बढ़कर 151 रुपए के कारीब कारोबार कर रहा है। जबकि IDFC फर्स्ट बैंक 0.37 प्रतिशत बढ़कर Rs 80 रुपए के आसपास नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टॉक सबसे ज़्यादा गिरा है। ये 0.67 प्रतिशत गिरकर 947.35 रुपए पर दिख रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 0.4 प्रतिशत गिरकर 2,095.4 रुपए पर आ गया है। जबकि फेडरल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 0.38 प्रतिशत कमज़ोर होकर क्रमशः 255.39 और 980.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी ने बुधवार को भी अपनी बढ़त जारी रखी थी और एक नया ऑल-टाइम हाई बनाया था, जिससे मार्केट में इसकी लीडरशिप और मज़बूत हुई। आज भी इसमें तेजी जारी है। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने कल एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया, जो मज़बूत खरीदारी की दिलचस्पी और मोमेंटम का संकेत देता है। इस मज़बूती के साथ, बैंक निफ्टी बनाम निफ्टी का रेश्यो चार्ट 83-दिन के हाई पर है और लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है, जो साफ़ तौर पर ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बैंकिंग स्पेस के लगातार बेहतर परफॉर्मेंस का संकेत देता है।
बैंक निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है, सभी अहम मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर बुल्स के पक्ष में हैं, जिससे पता चलता है कि अंदरूनी ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। टेक्निकल सेटअप शॉर्ट टर्म में और ऊपर जाने की संभावना की ओर इशारा करता है। हमें उम्मीद है कि इंडेक्स अपनी तेजी जारी रखेगा और आने वाले सेशन में 60,100, उसके बाद 60,600 का लेवल टेस्ट करेगा। नीचे की तरफ, 59,000–58,900 का ज़ोन तत्काल सपोर्ट का काम करेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।