Credit Cards

Motorola Moto X70 Air: Motorola अपना नया स्मार्टफोन चीन में करेगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Motorola Moto X70 Air: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Motorola इस महीने के अंत में अपना नया स्मार्टफोन Moto X70 Air चीन में लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार Moto X70 Air का साइज 6 मिमी से थोड़ा कम है।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Motorola अपना नया स्मार्टफोन चीन में करेगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Motorola Moto X70 Air: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Motorola इस महीने के अंत में अपना नया स्मार्टफोन Moto X70 Air चीन में लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार Moto X70 Air का साइज 6 मिमी से थोड़ा कम है। इस फोन में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7th Generation चिपसेट, 4,800mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, Moto X70 Air के चीनी मार्केट तक ही सीमित रहने की उम्मीद है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसे Motorola Edge 70 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Moto X70 Air 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा 

Moto X70 Air फिलहाल चीन में Lenovo की वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है। यह डिवाइस 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और तीन कलर ऑप्शन गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज ग्रीन में लॉन्च होने की संभावना है। फोन को इस महीने के अंत में, यानी 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद, यह यूरोप में 5 नवंबर को उपलब्ध होगा और अन्य देशों में इसे Motorola Edge 70 के नाम से पेश किया जाएगा।


Moto X70 Air के स्पेसिफिकेशन

Moto X70 Air में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन SGS आई केयर प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 7th Generation 4 चिपसेट और 12GB तक LPDDR5X RAM मिलती है। साथ ही डिवाइस में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

डिवाइस में बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 3D वेपर चैंबर और ग्राफ़िक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए एड्रेनो GPU दिया गया है। डिवाइस लेटेस्ट Android 16 पर रन करता है।

Moto X70 Air का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Moto X70 Air में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइट-एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Amazon Diwali सेल में iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹43,900

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।