iPhone 13: Amazon Great Indian Festival Diwali Special सेल में इस समय ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील मिल रही है। ऐसे में iPhone 13 पर भी जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर आप भी बड़े डिस्काउंट के साथ आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो तुरंत सेल में मिल रही डील्स का लाभ उठा लीजिए, क्योंकि कुछ समय बाद डील्स समाप्त होने वाली है। 2021 में लॉन्च हुए iPhone 13 में 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, Apple A15 बायोनिक चिप और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। अब आइए इसके ऑफर, कीमत और फीचर के बारे में जानते हैं।
iPhone 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 128GB, 256GB, और 512GB। इसे Rs 79,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल, Amazon पर यह Rs 43,900 में लिस्टेड है। यह कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। इस कीमत में दो कलर वेरिएंट Black और Blue उपलब्ध हैं। आप Amazon Pay ICICI Card का यूजज करके 5% का डिस्काउंट पा सकते हैं।
iPhone 13: फीचर और स्पेसिफिकेशन
iPhone 13 में 6.10-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। इसमें हेक्सा-कोर Apple A15 बायोनिक चिप मिलता है। यह वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। iPhone 13 iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। iPhone 13 का डायमेंशन डायमेंशन 146.70 x 71.50 x 7.65mm (height x width x thickness) और वजन 174.00 ग्राम है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, GPS, NFC, 3G और 4G (भारत में कुछ LTE नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है।
कैमरे की बात करें तो iPhone 13 में डुअल-कैमरा सेटअप है। इसके बैक में दो 12MP लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है।