क्या आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और स्मार्टफोन्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है। ऐसे में Apple iPhone 15 पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इस iPhone की असली कीमत 69,900 रुपये है, अब डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद काफी कम कीमत में यह उपलब्ध है। 2023 में लॉन्च हुआ iPhone 15 50,000 रुपये के अंदर एक दमदार ऑप्शन बना हुआ है। इस फोन में आपको Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, Dynamic Island, पावरफुल चिपसेट और जबरदस्त बैटरी लाइफ मिलती है। अब चलिए जानते हैं इस डील के बारे में।
Amazon पर iPhone 15 की कीमत 47,999 रुपये (128GB, Black) लिस्ट की गई है, यानी ओरिजनल प्राइस पर 21,901 रुपये का सीधा डिस्काउंट यहां ग्राहकों को दिया जा रहा है। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस 47,249 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही Amazon पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 2,327 रुपये प्रति माह से शुरू है।
इसके अलावा, यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 44,200 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू फोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो बेहद शार्प कलर्स और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हालांकि, इसका रिफ्रेश रेट अब भी 60Hz है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। फोन में Apple का A16 Bionic चिप मिलता है, जो iPhone 14 Pro सीरीज में भी इस्तेमाल हुआ था। iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए iPhone 15 में Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, GPS, NFC, USB Type-C, 3G और 4G (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है।
iPhone 15 में Dynamic Island, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें Apple का क्लीन iOS एक्सपीरियंस बरकरार है।
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और FaceTime कॉल्स के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।