Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 20, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 411 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के आसपास हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 84,363.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 133.30 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 25,843.15 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में रौनक देखने को मिली। आज सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। IT, PSU बैंक, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़

 Stock Market Highlight:मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में रौनक देखने को मिली। आज सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में रौनक देखने को मिली। आज सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
OCTOBER 20, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार बढ़त लेकर हुए बंद

मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बाजार में रौनक देखने को मिली। आज सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। IT, PSU बैंक, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 84,363.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 133.30 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 25,843.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Reliance Industries, Shriram Finance, Bajaj Finserv, Cipla, Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं ICICI Bank, Eternal, Power Grid, JSW Steel, M&M टॉप लूजर रहें।

    OCTOBER 20, 2025 / 3:16 PM IST

    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर हार्दिक मटालिया की राय

    चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना कि अगर बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ता है और बैंक निफ्टी 57,500 से नीचे चला जाता है तो यह करेक्शन 57,000 और 56,850 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 58,000 पर है। उसके बाद 58,300 और 58,683 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस हैं।

    ब्रोकरेज ने आगे कहा कि टेक्निकल इंडीकेटर एक सतर्क और बुलिश रुझान का संकेत दे रहे हैं। वीकली चार्ट पर RSI वर्तमान में 63.21 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह भी बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा निफ्टी बैंक अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे EMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह भी तेजी के जारी रहने के लिए एक अच्छा फॉर्मेशन है।

    अगर बैंक निफ्टी 58,000 के ऊपर बंद होता है तो तेजी का रुझान और मजबूत होगा। वहीं, इसके नीचे फिसलने पर कमजोरी हावी हो सकती है। ट्रेडरों को अनुशासन के साथ पॉजिटिव बने रहना चाहिए। इंडेक्स की अगली दिशा के लिए नीचे की ओर 57,000 और ऊपर की ओर 58,000 पर नज़र रखनी चाहिए।

      OCTOBER 20, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: ज़ाइडस वेलनेस के शेयर की कीमत में 7 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी

      ज़ाइडस वेलनेस का शेयर 26.15 रुपये या 5.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 486.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 494.65 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 460.65 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 23,262 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 14,096 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 65.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

      पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.06 प्रतिशत या 9.70 रुपये की गिरावट के साथ 460.55 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने क्रमशः 19 सितंबर, 2025 और 04 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 530.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 298.60 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 8.27 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 62.99 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

        OCTOBER 20, 2025 / 2:45 PM IST

        Stock Market Live Update:RIL पर नोमुरा की राय

        नोमुरा ने RIL के शेयर को 1,700 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही में रिटेल सेक्टर में अच्छी बढ़त के चलते कंपनी ने वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए अपने EBITDA अनुमान 4 प्रतिशत और 12 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आरआईएल के अगले विकास चरण के लिए तीन प्रमुख कारकों की पहचान की है। ये हैं न्यू एनर्जी कारोबार का विस्तार, जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही तक आने वाला जियो का संभावित IPO ।

          OCTOBER 20, 2025 / 2:32 PM IST

          Stock Market Live Update:AU Small Finance Bank का शेयर 10% उछला

          एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड सोमवार, 20 अक्टूबर को मजबूत खरीदारी और भारी मात्रा में कारोबार के चलते 10% तक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया। दिन के दौरान कंपनी के लगभग 73 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो 20 दिनों के औसत 7 लाख शेयरों से काफी ज़्यादा है।

          यह तेजी दूसरी तिमाही के मज़बूत नतीजों और बेहतर होती परिसंपत्ति गुणवत्ता के बाद आई है, जिसके विश्लेषकों को निकट भविष्य में भी बने रहने की उम्मीद है। ऋणदाता ने अब अपना ध्यान आने वाली तिमाहियों में विकास को गति देने पर केंद्रित कर दिया है।

            OCTOBER 20, 2025 / 2:16 PM IST

            Stock Market Live Update:थर्मैक्स ने थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस में अतिरिक्त इक्विटी निवेश को मंज़ूरी दी

            निदेशक मंडल ने बिल्डटेक प्रोडक्ट्स को थर्मैक्स और उनके संबंधित शेयरधारकों के साथ विलय करके विलय की योजना को मंज़ूरी दे दी है।कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थर्मैक्स केमिकल सॉल्यूशंस (TCSPL) की शेयर पूंजी में 40 करोड़ रुपये के अतिरिक्त इक्विटी निवेश को मंज़ूरी दी गई है, ताकि TCSPL की सहायक कंपनी फोर्टमैक्स केमिकल्स इंडिया में और निवेश किया जा सके।

            और थर्मैक्स के माध्यम से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी एनर्नक्स्ट को 42 करोड़ रुपये तक की इक्विटी/ऋण सहायता को मंज़ूरी दी गई है।

              OCTOBER 20, 2025 / 1:43 PM IST

              Stock Market Live Update:दमदार नतीजों से दौड़ा रिलायंस का शेयर

              दमदार नतीजों से रिलायंस का शेयर दौड़ा। शेयर करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश है। नोमुरा, मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गेन ने करीब 1700 के लक्ष्य दिये और कहा न्यू एनर्जी बिनजेस और जियो IPO तेजी के ट्रिगर है।

                OCTOBER 20, 2025 / 1:40 PM IST

                Stock Market Live Update:आलमंड्ज़ ग्लोबल के नवजीत सोबती की राय

                वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका-भारत टैरिफ समझौते के लंबित परिणामों को देखते हुए, घरेलू शेयर बाजारों का निकट-से-मध्यम अवधि का रुझान अस्थिर रह सकता है, फिर भी हमारा अनुमान है कि चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के शेयर संवत 2082 तक आशावादी बने रहेंगे। आगे चलकर ब्याज दरों में और गिरावट की उम्मीद है और जीएसटी दरों में कटौती के बाद उपभोग बढ़ाने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है, साथ ही वेतनभोगी वर्ग को आयकर लाभ भी दिया जा रहा है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि ऋणों की मज़बूत माँग की उम्मीद में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग शेयर सुर्खियों में बने रहेंगे।

                हमें यह भी उम्मीद है कि सरकार द्वारा ट्रांसमिशन, नवीकरणीय ऊर्जा आदि पर खर्च बढ़ाने के कदम के बीच, बिजली क्षेत्र के चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों में आगे चलकर अच्छी खरीदारी देखने को मिलेगी। हालाँकि पिछले कुछ महीनों में घरेलू शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बेहद अस्थिर रहा है, लेकिन अमेरिका-भारत व्यापार समझौते के किसी भी सकारात्मक परिणाम और कॉर्पोरेट आय में संभावित वृद्धि से स्थानीय शेयरों में विदेशी निवेशकों की रुचि फिर से बढ़नी चाहिए।

                  OCTOBER 20, 2025 / 1:20 PM IST

                  Stock Market Live Update:UTI AMC के शेयरों में 10% की गिरावट

                  यूटीआई एएमसी लिमिटेड के शेयरों में 2020 में सूचीबद्ध होने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जो दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद 10% तक गिर गई।कंपनी के राजस्व में क्रमिक रूप से 23% की गिरावट आई, जो मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप थी, और अन्य (बाजार-से-बाजार) आय में 91% की तीव्र गिरावट के कारण हुई। कंपनी की कर्मचारी लागत क्रमिक रूप से 23% बढ़ी, एकमुश्त मदों के कारण, जिससे ब्याज कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई कम हो गई।

                    OCTOBER 20, 2025 / 1:16 PM IST

                    Stock Market Live Update: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                    बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 25,900 के पार निकला है। सेंसेक्स 604.91 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 84,551.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 191.45अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 25,899.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                      OCTOBER 20, 2025 / 12:58 PM IST

                      Stock Market Live Update: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को 1,772 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले

                      कंपनी को राजस्थान में 363 मेगावाट पीक डीसी पीवी परियोजना और उत्तर प्रदेश में 580 मेगावाट पीक डीसी पीवी परियोजना की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए एल1 घोषित किया गया है। कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में 115 मेगावाट पीक परियोजना के लिए भी आशय पत्र प्राप्त हुआ है, जिसका मूल्य 12 करोड़ डॉलर है।

                      तीन नए ऑर्डर का कुल ईपीसी मूल्य लगभग 1,772 करोड़ रुपये है, जिससे इस वित्त वर्ष में कुल ऑर्डर प्रवाह 3,775 करोड़ रुपये हो गया है।

                        OCTOBER 20, 2025 / 12:37 PM IST

                        Stock Market Live Update:Marico ने HW Wellness में बची हुई 46.02% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की

                        मैरिको ने एचडब्ल्यू वेलनेस सॉल्यूशंस (ट्रू एलिमेंट्स) में शेष 46.02% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 53.98% से बढ़कर 100% हो गई है। परिणामस्वरूप, ट्रू एलिमेंट्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। मैरिको का शेयर 6.20 रुपये या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 728.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                        शेयर ने क्रमशः 04 सितंबर, 2025 और 04 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 761.45 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 577.90 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 4.29 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 26.1 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          OCTOBER 20, 2025 / 12:25 PM IST

                          Stock Market Live Update: एरोफ्लेक्स एंटरप्राइजेज देव इंफॉर्मेशन में हिस्सेदारी खरीदेगी

                          कंपनी के निदेशक मंडल ने 18 अक्टूबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में क्लाउड, ऑटोमेशन और डेटा प्रौद्योगिकियों तथा अन्य आईटी सक्षम सेवाओं का लाभ उठाकर संपूर्ण डिजिटल परिवर्तन प्रदान करने के नए व्यवसाय में प्रवेश करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। कंपनी ने सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी मेसर्स देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रणनीतिक निवेश के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है। यह निवेश इक्विटी शेयरों और/या इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वारंटों के मिश्रण के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी कुल राशि एक या एक से अधिक किस्तों में 8,500 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी, बशर्ते कि आवश्यक अनुमोदन आदि प्राप्त हों। इसमें से

                          45.45 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय 1,50,00,000 वारंटों की कुल राशि 6,817.50 लाख रुपये होगी।

                            OCTOBER 20, 2025 / 12:09 PM IST

                            Stock Market Live Update: RPP Infra Projects को 125.92 करोड़ रुपये का एलओए मिला

                            कंपनी को पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा वित्तीय प्रबंधन अकादमी (एनएडीएफएम) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक कार्यालय-सह-प्रशिक्षण भवन और आवासीय परिसर के निर्माण हेतु सिविल कार्यों से संबंधित एक नए कार्य आदेश के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। अनुबंध का मूल्य 125.92 करोड़ रुपये है।

                              OCTOBER 20, 2025 / 12:05 PM IST

                              Stock Market Live Update:MIC Electronics को माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोलर के लिए RDSO से मंजूरी मिली

                              MIC Electronics के शेयर ने रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) से नया रजिस्ट्रेशन अप्रूवल मिलने की घोषणा की है। कंपनी के रिलीज के अनुसार, यह अप्रूवल “LHB कोच और डबल डेकर कोच के लिए रूफ-माउंटेड AC पैकेज यूनिट के लिए माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोलर” के लिए है।

                                OCTOBER 20, 2025 / 11:40 AM IST

                                Stock Market Live Update:मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वीपी रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे की राय

                                संवत 2082 की ओर देखते हुए हमारा मानना ​​है कि यह वर्ष ऑटो और ऑटो सहायक उपकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, एनएफबीसी जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में मज़बूत आय वृद्धि से चिह्नित होगा। आगे चलकर, हमें उम्मीद है कि इन क्षेत्रों में बाज़ार के अग्रणी, आय की दृश्यता, संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों और अनुकूल नीतिगत समर्थन के कारण, शीर्ष विजेता के रूप में उभरेंगे।

                                संवत 2081 समेकन का वर्ष साबित हुआ, जिसमें व्यापक बाज़ार ने नवंबर 2024 और सितंबर 2025 के बीच लगभग 1% आरओआई का मामूली रिटर्न दिया। मंद प्रदर्शन के बावजूद, इस अवधि ने संभावित तेज़ी के लिए एक मज़बूत आधार तैयार किया। एक वर्ष के सीमित समेकन आंदोलन के बाद, अब भारतीय बाज़ारों के लिए वापसी का मंच तैयार है।

                                अब जब हम संवत 2082 में प्रवेश कर रहे हैं, हमारा मानना ​​है कि भारतीय शेयर बाजार बेहतर रिटर्न देने की स्थिति में हैं, और इसे कई प्रमुख सकारात्मक कारकों का समर्थन प्राप्त है, जैसे कि 12 लाख करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट, और प्रत्याशित जीएसटी 2.0 सुधारों के साथ, खपत में सुधार और कॉर्पोरेट आय वृद्धि में तेज़ी आने की उम्मीद है, खासकर दोहरे अंकों की वृद्धि, जो पिछली 2-3 तिमाहियों से कम रही है। उपरोक्त के अलावा, अमेरिका और भारत के बीच एक संभावित रणनीतिक व्यापार समझौता निर्यात के नए रास्ते खोल सकता है और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ा सकता है।

                                  OCTOBER 20, 2025 / 11:37 AM IST

                                  Stock Market Live Update: जल्द ही खुलने वाला है Meesho का ₹4,250 करोड़ का आईपीओ

                                  Meesho भारतीय स्टार्टअप जगत की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक के लिए कमर कस रहा है। प्रस्तावित IPO में ₹4,250 करोड़ का एक फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17.57 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है। इस IPO के लिए कोटक, जे.पी. मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल और सिटी को लीड मैनेजर है। OFS के तहत एलीवेशन कैपिटल सबसे बड़ा हिस्सा लगभग 5.54 करोड़ शेयर बेच रहा है। इसके बाद पीक XV पार्टनर्स 3.05 करोड़ शेयर, वेंचर हाईवे 1.57 करोड़ शेयर, Y कॉम्बिनेटर कंटिन्यूटी 1.26 करोड़ शेयर और गोल्डन समिट लिमिटेड 80 लाख शेयर बेच रहे है। कंपनी एक फाउंडर विदित आत्रे (CEO) और संजीव कुमार (CTO) ने भी OFS में हिस्सा लिया है, जिनमें से प्रत्येक 1.18 करोड़ शेयर बेच रहा है।

                                    OCTOBER 20, 2025 / 11:32 AM IST

                                    Stock Market Live Update: INDUSIND BANK पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने EQUAL-WEIGHT रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 785 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। Q2 में ऊंचा SLIPPAGES, 2.8% पर रहा जबकि क्रेडिट लागत में 318 BPS की बढ़ोतरी रही। Q2 में कोर PPoP 7%, अनुमान से कम रहा। PCR सुधरकर 72% पर पहुंचा। FY26 EPS में 59% कटौती, FY2027-28 के लिए 8-9% कटौती की है।

                                      OCTOBER 20, 2025 / 11:24 AM IST

                                      tock Market Live Update: Apollo Tyres का शेयर करीब 5% भागा

                                      Apollo Tyres के शेयर सोमवार को 4.87 प्रतिशत बढ़कर 512.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जिसकी वजह तेज वॉल्यूम में कारोबार रहा। इस गतिविधि से यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल हो गया।

                                        OCTOBER 20, 2025 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market Live Update: अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने में तेजी, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर ध्यान केंद्रित

                                        सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती की संभावना है, जबकि निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से आगे की दिशा का इंतजार कर रहे हैं। हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 4,253.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.3% बढ़कर 4,266.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

                                        हाजिर चांदी 0.5% बढ़कर 52.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। शुक्रवार को कीमतें लगभग 4.4% गिर गईं, जो अप्रैल की शुरुआत के बाद से उनका सबसे बुरा कारोबार था, जबकि दिन में पहले ही यह 54.47 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गया था।

                                          OCTOBER 20, 2025 / 10:37 AM IST

                                          Stock Market Live Update: नतीजों के बाद भागा AU बैंक का शेयर 6% भागा

                                          अच्छे नतीजों से AU बैंक का शेयर करीब 6 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार भागा। वहीं नतीजों के बाद IDFC FIRST बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में भी खरीदारी रही । उधर रिजल्ट के बाद, डिक्सन टेक, ICICI बैंक, JSW एनर्जी और हैवेल्स में मुनाफावसूली देखने को मिला।

                                            OCTOBER 20, 2025 / 10:19 AM IST

                                            Stock Market Live Update: GRM Overseas ने Seven Star कंपनी के साथ साझेदारी की

                                            जीआरएम ओवरसीज ने सऊदी अरब के बाज़ार में अपने प्रमुख बासमती चावल ब्रांड '10X' के वितरण के लिए सेवन स्टार कंपनी, रियाद (सऊदी अरब) के साथ एक समझौता किया है। कृपया इस संबंध में संलग्न जानकारी देखें।जीआरएम ओवरसीज का शेयर भाव 4.05 रुपये या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 401.80 रुपये पर था।इसने 403.25 रुपये का उच्चतम और 399.70 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।इसमें 4,523 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 15,979 शेयरों का कारोबार हुआ, जो -71.69 प्रतिशत की गिरावट है।

                                            शेयर ने क्रमशः 09 अक्टूबर, 2025 और 13 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 408.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 175.95 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 1.64 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 128.36 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                              OCTOBER 20, 2025 / 10:04 AM IST

                                              Stock Market Live Update: PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी

                                              आज PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। साथ ही तेल-गैस और IT शेयरों में रौनक रहा। लेकिन मेटल, FMCG और रियल्टी पर हल्का दबाव देखने को मिला।

                                                OCTOBER 20, 2025 / 9:17 AM IST

                                                Stock Market Live Update:बाजार शानदार बढ़त लेकर खुला

                                                पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत 20 अक्तूबर को सकारात्मक हुई। निफ्टी 25850 के आसपास खुला। सेंसेक्स 665.28 अंक यानी0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 84,617.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 189.40 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 25,901.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                  OCTOBER 20, 2025 / 9:09 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: LTIMindtree ने आईआरबी इनविट फंड के 1 करोड़ शेयर खरीदे

                                                  एलटीआईमाइंडट्री ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स द्वारा प्रायोजित आईआरबी इनविट फंड की 1 करोड़ यूनिट 60.93 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदीं, जिससे कुल 60.93 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।

                                                  इस बीच, आईआईएफएल फाइनेंस ने 1.17 करोड़ यूनिट 60.43 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचीं, जिससे कुल 70.5 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई, और कोटक महिंद्रा बैंक ने 1.28 करोड़ यूनिट 62.31 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचीं, जिससे कुल 79.86 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।

                                                    OCTOBER 20, 2025 / 9:06 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 84,270.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 168.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 25,877.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      OCTOBER 20, 2025 / 8:57 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Sify Infinit Spaces ने 3,700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO के लिए पेपर दाखिल किए

                                                      कोटक महिंद्रा समूह समर्थित सिफी इनफिनिट स्पेसेस, जो निर्मित आईटी क्षमता के मामले में भारत में डेटा सेंटर कोलोकेशन सेवाओं के शीर्ष 3 प्रदाताओं में से एक है, ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 3,700 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं।

                                                      सिफ्टी टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रवर्तित कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है, जबकि निवेशक कोटक डेटा सेंटर फंड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 1,200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

                                                        OCTOBER 20, 2025 / 8:56 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश की राय

                                                        HDFC Securities के नंदीश का कहना है कि इंडेक्स 30 जून 2025 को दर्ज 25,669 के महत्वपूर्ण स्विंग हाई को पार कर गया है। इससे ऐतिहासिक हाई 26,277 को दोबारा टेस्ट करने का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि नजदीकी सपोर्ट 25,450 के आसपास है।

                                                          OCTOBER 20, 2025 / 8:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:Angel One के राजेश भोसले की राय

                                                          Angel One के राजेश भोसले ने भी कहा कि हालिया ब्रेकआउट से लगता है कि बुल्स ने कंट्रोल वापस ले लिया है। उन्होंने कहा, 'तत्काल बढ़त का लक्ष्य लगभग 26,000 है, इसके बाद ऐतिहासिक हाई 26,277।' हालांकि चार्ट पैटर्न आने वाले महीनों में और बड़ी बढ़त दिखा रहा है। भोसले ने ट्रेडर्स को सलाह दी कि वे इसे एक-एक मील का पत्थर समझकर आगे बढ़ें और बाजार के प्रति पॉजिटिव रहें।

                                                            OCTOBER 20, 2025 / 8:47 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: आरके दमानी और एसबीआई म्यूचुअल फंड Lenskart के प्री-आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के शेयर सकते हैं खरीद

                                                            सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी, जो एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के संस्थापक हैं, और एसबीआई म्यूचुअल फंड, दोनों ही आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट में उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।

                                                            यह निवेश लेंसकार्ट के सेबी-मंजूरी प्राप्त आईपीओ से पहले, द्वितीयक शेयर खरीद के माध्यम से किया जाएगा। इस आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग 13.2 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

                                                            एसबीआई म्यूचुअल फंड के लिए, अर्बन कंपनी के साथ हालिया सौदे के बाद, यह किसी नए जमाने की उपभोक्ता इंटरनेट कंपनी में उसका दूसरा निवेश है।

                                                              OCTOBER 20, 2025 / 8:38 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                              निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25950-26000 पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 ((ALL TIME HIGH) पर है। गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 24,800-24,850 पर नजर आ रहा है वहीं बड़ा सपोर्ट 24,650-24,700 पर है। जो BTST लॉन्ग थे बड़े गैपअप में मुनाफा घर लेकर जाएं। गैपअप के बाद पोजिशनल लॉन्ग में 25,750 का SL लगाएं। गैप अप के बाद 25,800-24,550 तक किसी भी गिरावट पर खरीदें, स्टॉपलॉस 25,750 पर लगाए।

                                                                OCTOBER 20, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                जल्द ही 58,500-59,000 के स्तर को छू सकता है। अब समस्या ये है कि बैंक निफ्टी कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। इतनी बड़ी रैली के बाद अब बैंक निफ्टी का पीछा कैसे करेंगे?इसलिए ट्रेड में रहना बेहद जरूरी होता है। अब अगली गिरावट में पोजिशन जरूर बनाएं।

                                                                  OCTOBER 20, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                                  LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि Nifty में अभी और बढ़त की संभावना है। उन्होंने कहा कि गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद साबित हो सकती है। रूपक ने मुख्य सपोर्ट 25,500 और रेजिस्टेंस 25,850-26,000 के बीच बताया।

                                                                    OCTOBER 20, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                    Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसे Q2 की मजबूत कमाई, त्योहारों के सीजन में बढ़ी मांग, भारत-अमेरिका संभावित व्यापार समझौते की उम्मीद और विदेशी निवेशकों की खरीदारी समर्थन दे रही है।

                                                                      OCTOBER 20, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि गुरुवार की तेज बढ़त के बाद ऑसिलेटर्स राहत के सांस लेने की जरूरत बता रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज 25,400 तक गिरावट की संभावना है। हालांकि,अगर शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी 25,520 से ऊपर बना रहता है, तो यह 25,670 तक पहुंच सकता है, हालांकि यह तेजी टिकाऊ नहीं हो सकती है।

                                                                        OCTOBER 20, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:RBL बैंक में 60% हिस्सा खरीदेगा EMIRATES NBD

                                                                        RBL बैंक में Emirates NBD 60% हिस्सा खरीदेगा। RBL बैंक ने बताया 280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 27000 करोड़ रुपये में सौदा होगा। वहीं दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 20% घटा । ब्याज से कमाई में 4% का दबाव दिखा।

                                                                          OCTOBER 20, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के चार महीने के कंसोलीडेशन रेंज से ऊपर जाने के कारण निफ्टी को लेकर सेंटीमेंट अच्छा हो गया है। शुक्रवार को, लार्ज-कैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों को पीछे छोड़ दिया। ये एक क्लॉसिक बुल मार्केट की स्थिति है।

                                                                          क्लॉसिक बुल रन के शुरुआती चरण में आमतौर पर बड़ी कंपनियां तेजी को लीड करती हैं, उसके बाद छोटी-मझोली कंपनियां भी तेजी पकड़ती हैं। तकनीकी नजरिए से निफ्टी यहां से अच्छी बढ़त के लिए तैयार दिख रहा है। ऐसे में "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति कारगर साबित हो सकती है। निचले स्तर पर 25,500 के आसपास अच्छा सपोर्ट है। जबकि 25,850-26,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                            OCTOBER 20, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:येन में नरमी, ताकाइची जापान के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार, ऑस्ट्रेलियाई मुद्रा में बढ़त

                                                                            सोमवार को येन में गिरावट आई क्योंकि राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन के समर्थक साने ताकाइची का जापान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय लग रहा था, क्योंकि कथित तौर पर उन्हें इस शीर्ष पद के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक समर्थन मिल गया है।

                                                                            बीजिंग और वाशिंगटन के बीच व्यापार तनाव कुछ हद तक कम होने और अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकों को लेकर चिंताएं कम होने के बाद जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार से भी इस सुरक्षित मुद्रा को नुकसान हुआ।

                                                                            शुक्रवार को 1.1% तक की गिरावट के बाद, अमेरिकी डॉलर 0.2% बढ़कर 150.82 येन पर पहुँच गया। यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिकी बैंकों के कई डूबे हुए ऋणों और चिप तथा अन्य उच्च तकनीक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए आवश्यक चीनी दुर्लभ मृदा खनिजों पर टैरिफ तनाव के कारण व्यापारियों की चिंता के कारण हुई।

                                                                              OCTOBER 20, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं के चलते तेल की कीमतों में गिरावट

                                                                              अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने से आर्थिक मंदी और कमज़ोर ऊर्जा मांग की चिंताओं के बीच वैश्विक तेल की अधिकता की चिंताओं के दबाव में सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

                                                                              ब्रेंट क्रूड वायदा 24 सेंट या 0.4% गिरकर 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट वायदा 21 सेंट या 0.4% गिरकर 57.33 डॉलर पर आ गया, जिससे शुक्रवार की बढ़त फीकी पड़ गई।

                                                                              दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में पिछले सप्ताह 2% से अधिक की गिरावट आई, जो लगातार तीसरी साप्ताहिक गिरावट है। यह गिरावट आंशिक रूप से अंतराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के 2026 में बढ़ती आपूर्ति की अधिकता के अनुमान के कारण है।

                                                                                OCTOBER 20, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: RIL के दमदार Q2 नतीजे

                                                                                रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए । ढाई लाख करोड़ के पार आय पहुंची। मार्जिन में भी उछाल आया। O2C, JIO और रिटेल की भी शानदार परफॉर्मेंस रही। चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- जियो नेटवर्क और टेक्नोलॉजी की लीडरशिप से डिजिटल सर्विस बिजनेस में लगातार मजबूती बना है।

                                                                                  OCTOBER 20, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: 18 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  शुक्रवार को निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे हफ्ते अपनी बढ़त जारी रखी और शुक्रवार को 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान निफ्टी ने 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर 25,781 तक छुआ। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगभग 2% की बढ़त दर्ज की।

                                                                                    OCTOBER 20, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:दिवाली से दिवाली तक डिफेंस थीम रही सबसे धमाकेदार

                                                                                    दिवाली से दिवाली तक डिफेंस थीम सबसे धमाकेदार रही। करीब 30 परसेंट के रिटर्न दिए । कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल, ऑटो शेयरों ने भी धमाल किया। बैंक निफ्टी ने भी डबल डिजिट रिटर्न दिए। हलांकि सेंसेक्स-निफ्टी करीब 6 परसेंट ऊपर चढ़ा है।

                                                                                      OCTOBER 20, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                      बाजार में आज बुल्स की दमदार दिवाली सेलिब्रेशन के संकेत दे रहा है। रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक के नतीजों ने जोश भरा। गिफ्ट निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट का उछाल आया। FIIs की कैश और वायदा दोनों में भी खरीदारी रही। 16000 से ज्यादा शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट किए कवर हुए। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में करीब आधा परसेंट तक की तेजी दिखी।

                                                                                        OCTOBER 20, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।