Ramesh Taurani Diwali party: बीती रात बॉलीवुड के मशहूर निर्माता रमेश तौरानी ने मुंबई में दिवाली पार्टी हुई। इस मौके पर कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी में पलक तिवारी, पूजा हेगड़े, मोनी रॉय, मृणाल ठाकुर से लेकर नरगिस फाखरी तक, कई हसीनाओं का खूबसूरत लुक देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इन एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
मानुषी छिल्लर, श्रिया सरन और जैकलीन फर्नांडिस का दिवाली पार्टी में साड़ी वाला लुक देखने को मिला। मानुषी ने सिंपल पिंक कलर की साड़ी कैरी की थीं। वहीं, श्रिया गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीक ब्लाउज में खूबसूरत लग रही थीं, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन रेड गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। इन तीनों एक्ट्रेस ने अपना लुक डिजाइनर हैंडबैग के साथ पूरा किया था।
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में नोरा फतेही का लुक टॉक ऑफ द टाउन रहा। वह गोल्डन मरमेड गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य की मैनेजर का किरदार निभाने वाली अन्या सिंह रेड साड़ी में नजर आईं। दूसरी ओर, सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री का इंडो वेस्टर्न लुक भी शानदार लगा। जबकि नुसरत भरूचा हमेशा की तरह एक नए स्टाइलिश नजर आईं।
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी अपने ब्लैक एंड व्हाइट इंडो वेस्टर्न लुक के साथ छाई रहीं, जिसे उन्होंने ब्लैक श्रग और एक सिल्वर मिनी पर्स के साथ कैरी किया था। वहीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इस खास मौके पर मलमल का रोड और गोल्डन प्रिंट वाला कुर्ता प्लाजो पहना। उन्होंने अपने इस देसी लुक को मिनिमल मेकअप से कम्पलीट किया।
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में करिश्मा तन्ना, रसिका दुग्गल, निमरत कौर और प्रतिभा रंता साड़ी में नजर आईं। पलक तिवारी, नरगिस फाखरी और कुशा कपिला का भी अलग फेस्टिव लुक देखने को मिला, जिसकी वजह से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।